ट्रंप के लिए बाइडेन लिखेंगे चिट्ठी, 100 कार्यकारी आदेशों पर करेंगे सिग्नेचर, पढ़ें शपथ ग्रहण की बड़ी बातें
इस बार, कड़ाके की ठंड के चलते शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल की सीढ़ियों के बजाय कैपिटल रोटुंडा के अंदर आयोजित किया जाएगा, जो पिछले 40 वर्षों में पहली बार हो रहा है. ट्रंप ने 2024 के चुनाव में 312 इलेक्टोरल वोट हासिल कर डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था.

डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. वाशिंगटन डीसी में आयोजित इस समारोह में अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स उन्हें शपथ दिलाएंगे. भारतीय समय अनुसार, यह आयोजन रात 10:30 बजे होगा. इस बार, कड़ाके की ठंड के चलते शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल की सीढ़ियों के बजाय कैपिटल रोटुंडा के अंदर आयोजित किया जाएगा, जो पिछले 40 वर्षों में पहली बार हो रहा है.
ट्रंप ने 2024 के चुनाव में 312 इलेक्टोरल वोट हासिल कर डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था. शपथ ग्रहण समारोह में भारत सहित विभिन्न देशों के नेता हिस्सा लेंगे. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी इस आयोजन में शामिल होंगे. आइए जानते हैं शपथ ग्रहण की 10 बड़ी बातें
जो बाइडेन लिखेंगे चिट्ठी
आज डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इस मौके पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप को एक चिट्ठी लिखेंगे. यह एक पुरानी परंपरा है, जिसे बाइडेन भी अनुसरण करते हुए ट्रंप को पत्र भेजेंगे.
हान जेंग का जेडी वेंस से मुलाकात
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले चीन के उपराष्ट्रपति हान जेंग ने वाशिंगटन में नवनिर्वाचित अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एलन मस्क और अन्य अमेरिकी उद्योगपतियों से मुलाकात की.
इन आदेशों पर करेंगे हस्ताक्षर
रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के तुरंत बाद विभिन्न कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिनमें आव्रजन, सीमा सुरक्षा, ऊर्जा और शासन से संबंधित आदेश शामिल हो सकते हैं.
100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद लगभग 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने का संकल्प लिया है. इनमें बाइडेन प्रशासन द्वारा किए गए कई आदेशों और कार्रवाइयों को रद्द करने की योजना है. यह टिप्पणी उन्होंने नेशनल बिल्डिंग म्यूजियम में आयोजित डिनर में की.
पुतिन से बात करेंगे ट्रंप
ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति के साथ बातचीत की योजना बनाने का निर्देश दिया है. उनकी टीम ने क्रेमलिन से संपर्क स्थापित किया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस चर्चा में यूक्रेन में युद्धविराम का मुद्दा भी उठ सकता है.
ट्रंप की पत्नी ने लॉन्च की क्रिप्टोकरेंसी
डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले अपनी क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, "अब आप $MELANIA खरीद सकते हैं. उनके इस कदम के बाद उनके पति के मीम कॉइन $TRUMP की कीमत में 50% की गिरावट दर्ज की गई है.
ट्रंप की विजय रैली
शपथ ग्रहण समारोह से पहले विजय रैली में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए ऐतिहासिक गति और ताकत के साथ काम करेंगे.
बिटकॉइन बना रॉकेट
ट्रंप के शपथ लेने की तैयारी के बीच बिटकॉइन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. यह $109,000 को पार कर गया. दोपहर में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत $108,217.5600 प्रति पीस थी.
पोप फ्रांसिस ने की ट्रंप की आलोचना
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले पोप फ्रांसिस ने उनकी अप्रवासियों को निर्वासित करने की योजना को अपमानजनक करार दिया है. एक टीवी इंटरव्यू में पोप ने ट्रंप की आक्रामक निर्वासन नीतियों पर असहमति जताई. उन्होंने कहा कि इससे गरीबों पर और अधिक बोझ पड़ेगा. पोप ने कहा कि यह तरीका समस्या का समाधान नहीं है.
कौन कौन होने वाले हैं शामिल?
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अतिथि सूची में विश्व के जाने-माने नेता, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, प्रभावशाली अरबपति और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के सीईओ शामिल हैं. भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे, जबकि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग शामिल होंगे. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली, इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग शामिल हैं. तकनीकी जगत से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ-साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है.