Begin typing your search...
डोनाल्ड ट्रम्प की आज ताजपोशी, कई मायनों में है ऐतिहासिक, क्या है शपथग्रहण समारोह की 10 खास बातें?
Donald Trump Inauguration: आज डोनाल्ड ट्रम्प सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ही नहीं लेंगे बल्कि कई मायनों में इतिहास भी रचने वाले हैं. उन्होंने अपने शपथ ग्रहण से पहले ही घोषणा की थी कि उनके टाइमलाइन में कई घोषणाएं हैं, जिस पर वो पहले दिन ही हस्ताक्षर करने वाले हैं.

Donald Trump Inauguration
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रम्प आज 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, जो अमेरिकी इतिहास में एक नेता के तौर पर वापसी ऐतिहासिक है. 2020 में हार के बाद कई कानूनी कार्रवाई का सामना करने के बाद भी ट्रम्प ने एक बार फिर से वापसी की.
आईए यहां जानते हैं ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह से 10 खास बातें-
- डोनाल्ड ट्रम्प को आज 12 बजे जो कि भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे है, यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल रोटुंडा में शपथ दिलाई जाएगी.
- 78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ट्रम्प को अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स शपथ दिलाने वाले हैं, जहां दुनियाभर की कई हस्तियां मौजूद होंगी.
- राष्ट्रपति के लिए शपथ ग्रहण समारोह अमूमन कैपिटल के सामने होता है, लेकिन मौसम की मार की वजह से इसे अंदर शिफ्ट करने पड़ा.
- 40 साल में यह सिर्फ़ दूसरी बार होगा जब किसी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह घर के अंदर होगा. पिछली बार ऐसा 1985 में रिपब्लिकन नेता रोनाल्ड रीगन के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुआ था.
- डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस भी पद की शपथ लेंगे. अमेरिका के इतिहास में शपथ लेने वाले ट्रम्प सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होने वाले हैं.
- ट्रम्प एक और वजह से इतिहास भी रचेंगे क्योंकि पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े एक गुप्त धन मामले में उनकी सजा बरकरार रहने के बाद वे पहले अपराधी अमेरिकी राष्ट्रपति बनने वाले हैं.
- शपथ ग्रहण के बाद ट्रम्प रिकॉर्ड 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें अवैध प्रवासियों के लिए सामूहिक निर्वासन कार्यक्रम और कनाडा, मैक्सिको, भारत और चीन जैसे देशों के लिए टैरिफ की धमकी भी शामिल हो सकती है.
- भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर मुख्य अतिथि होंगे. वहीं इस कार्यक्रम में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माटेउज़ मोराविएक और ब्रिटेन की दक्षिणपंथी रिफ़ॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फ़राज़ सहित कई विदेशी हस्तियां शामिल होने वाली है.
- अमेरिका के निवर्तमान नेता जो बाइडन सहित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. इसके अलावा एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग सहित कई बिजनेस टाइकून भी इस समारोह का हिस्सा होंगे.
- भारत से बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दोनों ने 18 जनवरी को एक निजी स्वागत समारोह में भाग लिया और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति और उनके परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं थी.