ट्रम्प से पंगा रूस के लिए होगा खतरनाक! धमकी के बाद सैन्य अभियान पर लगाम लगाएंगे Putin?
Trump warns Putin: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले तीन साल से युद्ध चल रहा है. जिसे समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अब बुधवार को ट्रम्प ने रूस को धमकी दी. अगर रूस ने यूक्रेन में युद्ध प्रयास बंद नहीं किया तो उसे भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है. अमेरिकी अधिकारी भी शांति बहाल करने के लिए रूस यात्रा पर जा रहे हैं. जिससे बातचीत हो सके.

Trump warns Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार दूसरे देशों को खुली धमकी दे रहे हैं. किसी भी बात पर सीधा टैरिफ बढ़ाने और आर्थिक नुकसान की बात कर रहे हैं. ट्रम्प लंबे समय से चले आ रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को भी समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच ट्रम्प ने रूस को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर रूस यूक्रेन में अपना सैन्य अभियान जारी रखता है तो उसे गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को सऊदी अरब में कीव और वाशिंगटन वार्ता के दौरान यह बयान दिया है. ट्रम्प ने कहा कि अब यह जिम्मेदारी मास्को पर है. अमेरिकी अधिकारी समझौते पर चर्चा करने और शांति वार्ता की दिशा में रोडमैप तलाशने के लिए रूस की यात्रा करेंगे. जिससे इस संघर्ष पर विराम लगाया जा सके. क्योंकि इससे बहुत से लोगों की जान चली जा रही है.
ट्रम्प की पुतिन को वार्निंग
राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि मॉस्को रूस-यूक्रेन युद्ध विराम समझौते को स्वीकार कर सकता है. उन्होंने पुष्टि की कि 'हमारे लोग वर्तमान में रूस जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतों को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने युद्ध विराम समझौते को प्रस्तुत करने का काम सौंपा गया है'. अमेरिकी अधिकारी इसके लिए रूस की यात्रा करेंगे.
ट्रम्प ने कहा, अगर रूस ने यूक्रेन में युद्ध प्रयास बंद नहीं किया तो उसे भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ऐसे उपाय हैं जिनका बहुत नकारात्मक वित्तीय प्रभाव हो सकता है. यह रूस के लिए विनाशकारी होगा. हालांकि मैं ऐसा परिणाम नहीं चाहता, क्योंकि मेरा लक्ष्य शांति प्राप्त करना है.
युद्ध विराम पर फोकस
बुधवार को ट्रम्प ने आयरिश पीएम माइकल मार्टिन से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया ने उनसे रूस-यूक्रेन युद्ध पर सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका के अधिकारी रूस की यात्रा कर रहे हैं और शांति बहाल करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाया जा रहा है. युद्ध से हानि और मासूमों की जान जाते देख, इस युद्ध को जल्द से जल्द खत्मी करने की आवश्यकता है. बता दें कि फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. इसके बाद से, युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली है. यदि मास्को युद्धविराम को स्वीकार कर लेता है, तो यह विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.