Begin typing your search...

आर्टिकल अच्छा लिखा, लेकिन इतनी घटिया तस्वीर कभी नहीं देखी... Time पर फिर भड़के ट्रंप; जानें कब-कब मैगजीन के ऊपर हुए गुस्सा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम मैगजीन के कवर पर अपनी तस्वीर को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि पत्रिका ने उनके बारे में अच्छा आर्टिकल लिखा, लेकिन अब तक की सबसे खराब फोटो छापी है, जिसमें उनके बाल ‘गायब’ दिख रहे हैं. यह तस्वीर ट्रंप की मिडिल ईस्ट डील और गाजा युद्ध विराम की उपलब्धि पर आधारित स्टोरी के साथ प्रकाशित हुई थी. ट्रंप ने पहले भी टाइम मैगजीन पर अपनी तस्वीरों को लेकर नाराजगी जताई है और अब तक 47 बार इसके कवर पर आ चुके हैं..

आर्टिकल अच्छा लिखा, लेकिन इतनी घटिया तस्वीर कभी नहीं देखी... Time पर फिर भड़के ट्रंप; जानें कब-कब मैगजीन के ऊपर हुए गुस्सा
X
( Image Source:  ANI )

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर टाइम मैगजीन (TIME Magazine) से नाराज हो गए हैं. वजह बनी है मैगजीन के ताज़ा कवर पर छपी उनकी तस्वीर, जिसे देखकर ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल (Truth Social)’ पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि टाइम ने उनके बारे में अच्छा आर्टिकल लिखा, लेकिन 'अब तक की सबसे खराब तस्वीर' लगाई है.

ट्रंप ने लिखा, “इस तस्वीर में मेरे बाल लगभग गायब कर दिए गए हैं और सिर के ऊपर एक अजीब-सी तैरती हुई चीज रख दी गई है, जो किसी छोटे से ताज जैसी दिखती है. यह बहुत अजीब है. मुझे नीचे वाले एंगल से तस्वीरें कभी पसंद नहीं रहीं, लेकिन यह तो बहुत खराब तस्वीर है. मैं चाहता हूं कि उन्हें बताया जाए कि वे क्या कर रहे हैं.”

फोटो को ट्रंप की 'विजय' (His Triumph) के प्रतीक के रूप में किया पेश

हालांकि, टाइम मैगजीन ने इस फोटो को ट्रंप की 'विजय' (His Triumph) के प्रतीक के रूप में पेश किया है. रिपोर्टर एरिक कॉर्टलेसा द्वारा लिखी इस स्टोरी में ट्रंप को मिडिल ईस्ट में शांति बहाल करने वाले नेता के रूप में दिखाया गया है. मैगजीन ने लिखा है कि ट्रंप ने इजराइल-हमास संघर्ष को रोकने के लिए 'द आर्ट ऑफ द डील' की अपनी सोच को फिर से आजमाया- यानी बातचीत और समझौते के जरिये जटिल मुद्दों को सुलझाना...

ट्रंप ने गाज़ा संघर्ष खत्म करने के लिए किसी पारंपरिक राजनयिक या सैन्य जनरल की बजाय दो खास लोगों को जिम्मेदारी दी- रियल एस्टेट डेवलपर स्टीव व्हिटकॉफ और अपने दामाद जेरेड कुशनर, जिनकी मिडिल ईस्ट में गहरी पैठ है. टाइम का कहना है कि यह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि बन सकती है, जिससे मध्य पूर्व में स्थायी शांति की संभावना बढ़ी है.

पहले भी टाइम पर भड़क चुके हैं ट्रंप

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने अपनी तस्वीरों पर आपत्ति जताई हो. साल 2013 में पोप फ्रांसिस की टाइम कवर फोटो देखकर भी उन्होंने मैगजीन को 'मजाक' बताया था. वहीं, 2017 में उन्होंने दावा किया था कि वह टाइम के सबसे ज्यादा कवर पाने वाले व्यक्ति हैं. हालांकि असल में यह रिकॉर्ड रिचर्ड निक्सन (55 बार) के नाम है.

47 बार टाइम मैगजीन के कवर पर आ चुके हैं ट्रंप

ट्रंप अब तक 47 बार टाइम मैगजीन के कवर पर आ चुके हैं और दो बार पर्सन ऑफ द ईयर (2016 और 2024) रह चुके हैं, लेकिन ट्रंप के मुताबिक, “कोई भी इंसान अपनी खराब तस्वीर पसंद नहीं करता,” और टाइम का यह नया कवर -उनकी नजर में - अब तक का सबसे घटिया है.

डोनाल्ड ट्रंपवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख