ट्रंप और जुकरबर्ग की हो गई दोस्ती? डिनर के बहाने रिश्ते सुधारने की हो रही कोशिश
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जुकरबर्ग को ट्रंप ने कभी जेल भेजने की भी धमकी दी थी. अब इस डिनर से दोनों से बीच रिश्ते में सुधार के रूप में देखा जा रहा है. इस मुलाकात की जानकारी ट्रंप के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने दी.

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के रिश्ते में एक नया मोड़ आ गया है. दोनों के बीच अब रिश्ते सुधरते देखे जा रहे हैं. दोनों ने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो एस्टेट में डिनर किया. इस दौरान जकरबर्ग ने ट्रंप के साथ रिश्ते सुधारने के लिए कई प्रस्ताव भी दिए.
बता दें, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जुकरबर्ग को ट्रंप ने कभी जेल भेजने की भी धमकी दी थी. अब इस डिनर से दोनों से बीच रिश्ते में सुधार के रूप में देखा जा रहा है. इस मुलाकात की जानकारी ट्रंप के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने दी.
फेसबुक ने हटा दिया था अकाउंट
जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल हिंसा के बाद जुकरबर्ग ने ट्रम्प के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो 2023 में हटाया गया. इसके चलते दोनों के रिश्ते खराब हो गए थे. ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर जुकरबर्ग पर निशाना साधते हुए उन्हें 'जुकरबक्स' कहा था और 2020 चुनावों में धोखाधड़ी के लिए कार्रवाई की धमकी दी थी. जुकरबर्ग ने हाल के महीनों में ट्रम्प से कई बार बात की है. यह मुलाकात जुकरबर्ग द्वारा ट्रम्प प्रशासन में संभावित चुनौतियों से बचने की रणनीति के रूप में देखी जा रही है.
ट्रंप के साथ बेहतर करेंगे रिश्ते
माना जा रहा है कि जकरबर्ग अब ट्रंप के साथ रिश्तों को बेहतर करना चाहते हैं. पिछले कुछ महीनों में जुकरबर्ग ने ट्रम्प के साथ कई बार कॉल पर बात की है. इस मुलाकात से लग रहा है कि जुकरबर्ग ट्रम्प प्रशासन की चुनौतियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप की तरफ से डिनर के न्योते और उनसे मुलाकात को लेकर जकरबर्ग काफी शुक्रगुजार हैं.
बाइडेन पर भी लगाया था आरोप
जुकरबर्ग ने बाइडेन प्रशासन पर भी आरोप लगाया था कि बाइडेन सरकार के कुछ बड़े अधिकारियों ने उन पर कोविड-19 से जुड़े कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को सेंसर करने का दबाब डाला था. जुकरबर्ग ने 2024 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान किसी भी उम्मीदवार का खुले तौर पर समर्थन नहीं किया था. हालांकि उन्होंने ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले को लेकर ट्रम्प की प्रतिक्रिया की तारीफ की थी और उनके लिए प्रार्थना भी की थी.