Begin typing your search...

मरने के बाद अपनी संपत्ति का क्या करेंगे Warren Buffett? बिलेनियर ने कर दिया खुलासा

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट ने अभी तक अपने उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया है, जबकि उनके बच्चे भी कंपनी में शामिल हैं. जिसके तहत वे अपनी जिंदगी भर की कमाई का 150 बिलियन डॉलर की विशाल संपत्ति दान करेंगे. अर्नाल्ट ने अभी तक अपने उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया है, जबकि उनके बच्चे भी कंपनी में शामिल हैं. जिसके तहत वे अपनी जिंदगी भर की कमाई का 150 बिलियन डॉलर की विशाल संपत्ति दान करेंगे.

मरने के बाद अपनी संपत्ति का क्या करेंगे Warren Buffett? बिलेनियर ने कर दिया खुलासा
X
( Image Source:  @RadarHits )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 Nov 2024 3:06 PM IST

Warren Buffett: देश और विदेश में इन दिनों लग्जरी दिग्गज कंपनी LVMH के मालिक और सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट (Warren Buffett) चर्चा में बने हुए है. अर्नाल्ट की उम्र 75 साल है और उन्होंने अभी तक अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वॉरेन बफेट ने कई फाउंडेशनों को 1.1 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त दान दिया है.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट ने अभी तक अपने उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया है, जबकि उनके बच्चे भी कंपनी में शामिल हैं. जिसके तहत वे अपनी जिंदगी भर की कमाई का 150 बिलियन डॉलर की विशाल संपत्ति दान करेंगे.

रिटारमेंट की बढ़ाई उम्र

बर्नार्ड अर्नाल्ट ने अपनी कंपनी में रिटारमेंट की उम्र बढ़ा दी है. उन्होंने LVMH का नेतृत्व जारी रखने की इच्छा जताई है. साथ ही चेयरमैन और सीईओ की भूमिका के लिए रिटारमेंट की उम्र अब बढ़ाकर 80 कर दी है. अरनॉल्ट ने ब्लूमबर्ग से कहा, "मेरे परिवार के पांच सदस्य ग्रुप में काम कर रहे हैं. देखते हैं कि उनमें से कोई यह जिम्मेदारी संभाल पाता है या नहीं." वे उस कंपनी के प्रबंधन में 12 घंटे काम करते हैं जिसे उन्होंने पिछले साल 92.17 बिलियन डॉलर के राजस्व के साथ वैश्विक पावरहाउस में बदल दिया था.

कितना दिया दान?

बफेट ने बर्कशायर हैथवे के 16000 क्लास ए शेयरों को 2,400,000 क्लास बी शेयरों में बदलने की एलान किया है. जिन्हें चार पारिवारिक संस्थाओं को दिया है. जिसके बाद उनकी बर्कशायर क्लास ए शेयरों में बफेट की पार्टनरशिप कम होकर 206,363 रह गई है.

  1. सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन (1,500,000 शेयर)
  2. शेरवुड फाउंडेशन (300,000 शेयर)
  3. हॉवर्ड जी. बफेट फाउंडेशन (300,000 शेयर)
  4. 4नोवो फाउंडेशन (300,000 शेयर)

वसीयत को लेकर दी जानकारी

बर्नार्ड अर्नाल्ट ने अपनी मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति का क्या होगा इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी बाकी 99.5% संपत्ति का बंटवारा कैसे होगा इसके बारे में बताया. उन्होंने अपने तीन बच्चों - सूसी, होवी और पीटर को यह जिम्मेदारी दी. वे बर्कशायर में उनकी होल्डिंग्स में मिलेगी जिम्मेदारी को संभालेंगे. अर्नाल्ट ने बताया कि "मैंने कभी भी वंश चलाने या बच्चों से आगे बढ़ने की कोई योजना नहीं बनाई."

अगला लेख