Begin typing your search...

यहां तो सब दिख जाएगा रे बाबा! होटल के कमरे में Transparent Shower, यूजर्स बोले - इंतजार नहीं होता

Amsterdam के Fletcher Hotel में एक अनोखा रूम इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसकी सबसे खास बात है—बीच कमरे में लगा ग्लास शॉवर. कंटेंट क्रिएटर Jada Webster ने इस होटल का वीडियो शेयर किया, जो अब चर्चा में है. वीडियो में cosy बेड और dreamy विंडो व्यू के साथ ट्रांसपेरेंट शॉवर को दिखाया गया है.

यहां तो सब दिख जाएगा रे बाबा! होटल के कमरे में Transparent Shower, यूजर्स बोले - इंतजार नहीं होता
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 16 April 2025 8:16 PM

अगर आप सोचते हैं कि आपने ट्रैवलिंग के दौरान हर अजीबो-गरीब होटल देख लिया है, तो ज़रा एक बार एम्स्टर्डम के इस होटल का वायरल वीडियो देख लीजिए. यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है – कमरे के बीचोंबीच बना एक पारदर्शी शॉवर! जी हां, न कोई दीवार, न परदा – बस बेड से कुछ कदम की दूरी पर एक ग्लास बॉक्स जैसा शॉवर, जो इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन गया है.

सोशल मीडिया क्रिएटर जेडा वेबस्टर ने हाल ही में इस होटल का वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत होती है एक आरामदायक बेड से, पास की खिड़की के किनारे रखी कॉफी टेबल और फिर... नजर पड़ती है उस ट्रांसपेरेंट शॉवर पर जो सीधे कमरे के बीचोंबीच बना हुआ है. नजारा थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन वीडियो में ये सेटअप काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है.

वीडियो पर ओवरले टेक्स्ट में लिखा गया है – "This hotel in Amsterdam has a shower in the middle of the room."

नेटिज़न्स के रिएक्शन: ‘वॉव’ से लेकर ‘वॉशरूम में बेड!’

इस अनोखे डिज़ाइन पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. एक वर्ग इसे स्टाइलिश और लक्ज़री कह रहा है, तो दूसरा इसे प्राइवेसी का मज़ाक बता रहा है.

एक यूज़र ने लिखा, “मैं यहां रुका हूं, बेहद प्यारा अनुभव था.”

दूसरे ने लिखा, “अब तो शॉवर लेते हुए टीवी भी देख सकते हैं.”

एक कमेंट ने तो ये तक कह डाला – “इस तरह की क्लास चाहिए जिंदगी में.”

वहीं एक और यूज़र का जवाब था – “ये तो वॉशरूम में बेड रखने जैसा है!”

कुछ यात्रियों ने ये भी बताया कि जर्मनी में भी इसी तरह का होटल मौजूद है. हालांकि ज़्यादातर लोगों ने इस होटल की पहचान ‘Fletcher Hotel Amsterdam’ के रूप में की है.

डिज़ाइन या ड्रामा?

ये सवाल अब लोगों के ज़हन में घूम रहा है – क्या ये होटल डिज़ाइन की एक क्रिएटिव सोच है या फिर बस सोशल मीडिया अटेंशन पाने का एक स्टंट? जो भी हो, होटल ने अपनी इस अजीब पर शानदार पहल से दुनिया भर के ट्रैवलर्स का ध्यान जरूर खींच लिया है.

Viral Video
अगला लेख