Begin typing your search...

ट्रांसजेंडर महिला कपल ने की शादी, बच्चे की खबर सुनकर भड़क गए यूजर्स; बधाई न देकर करने लगे ट्रोल

सोशल मीडिया पर ट्रांसजेंडर मिहला कपल ने अपने पार्टनर की तस्वीर शेयर की जिसपर बहस छिड़ी है. कपल ने बताया कि जल्द इस दुनिया में तीन बच्चों को लाने वाले हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट देखी कपल को बधाई देने के बजाए उनपर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया.

ट्रांसजेंडर महिला कपल ने की शादी, बच्चे की खबर सुनकर भड़क गए यूजर्स; बधाई न देकर करने लगे ट्रोल
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 2 Dec 2024 3:21 PM IST

इन दिनों ब्रिटेन ने समलैंगिक महिला जोड़े को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. कई लोगों ने इस कपल पर अपना गुस्सा निकालना शुरू किया है. इसके पीछे की वजह प्रेगनेंसी है. लॉरेन इवांस नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर की फोटो शेयर किया और जानकारी दी कि वह मां बनने वाली हैं.

मां बनने की खबर से लोगों को उन्हें बधाई देनी चाहिए. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ इसकी बजाए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया. आपको बता दें कि दोनों कपल ने हाल ही में शादी की है.

यूजर्स ने किया ट्रोल

वहीं कपल की तस्वीर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. साथ ही लोगों ने रिएक्ट करते हुए उन्हें ट्रोल करना चालू कर दिया. लोगों का कहना है कि लॉरेन इवांस ने अपनी पार्टनर हन्ना से शादी करके गलत किया. ऐसा इसलिए क्योंकी हन्ना दिखने में 10 साल की लगती है. लोगों ने समझा कि वह छोटी बच्ची हैं और बच्ची से शादी कर ली. जिसके कारण लोगों ने ट्रोल करते हुए इवांस को काफी सुनाया.

बच्ची से कर ली शादी?

जो तस्वीर महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर की उसमें हन्ना की उम्र काफी कम दिखाई दे रही है. लेकिन ऐसा असली में नहीं है. दोनों कपल की शादी सितंबर में हुई और अक्टूबर में दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. यूजर्स ने फोटो देखकर भड़कना इसलिए शुरू कर दिया उन्हें लगा कि हन्ना की उम्र छोटी है. वह 10-12 साल की लगती है. हालांकि लोगों को यकीन नहीं हुआ इस बात पर लेकिन ऐसा नहीं है कि उनकी उम्र छोटी है.

10 साल नहीं तो कितनी है उम्र?

वहीं यूजर्स के मन में ये भी सवाल आया आखिर हन्ना की उम्र अगर 10 साल नहीं है तो कितनी है? तो पोस्ट पर लॉरेन इवांस ने बताया कि हन्ना असल में 29 साल की है. वो बात अलग है कि वह दिखने में छोटी लगती हैं. लेकिन असल में उनकी उम्र 29 साल ही है. दोनों कपल ने IVF के जरिए गर्भ धारण किया है. इसके लिए उन्होंने साइप्रस में अपना इलाज करवाया है. इसमें करीब 10 लाख रुपये का खर्चा हुआ. वहीं कपल के ट्रिप्लेट्स पैदा होने वाले हैं. जिनका इंतजार दोनों कर रहे हैं.

India News
अगला लेख