टाइटैनिक की निशानी, करोड़ों में बिकी सोने की पॉकेट घड़ी, नीलामी की कीमत कर देगी हैरान
Historic Titanic Watch: टाइटैनिक रेस्क्यू की निशानी और कैप्टन आर्थर रोस्ट्रॉन की वीरता की गवाही देने वाली सोने की पॉकेट घड़ी नीलाम कर दी गई, जिसके लिए करोड़ों रुपये मिले. यह घड़ी तीन बचे लोगों की ओर से गिफ्ट के तौर पर दी गई थी और इसे अमेरिका में खरीदा गया.

Historic Titanic Watch: टाइटैनिक के डूबने की कहानी काफी मशहूर है. यह इंग्लैंड के साउथहैंपटन से न्यूयॉर्क के लिए अपनी पहली यात्रा पर निकला था, लेकिन 14 अप्रैल 1912 को अटलांटिक सागर में एक हिमखंड से टकराकर डूब गया था. इस हादसे में 1,517 लोगों की मौत हो गई थी.
टाइटैनिक के सैकड़ों बचे लोगों को बचाने वाले कैप्टन को उपहार में दी गई एक पॉकेट घड़ी 1.56 मिलियन पाउंड (लगभग 16.64 करोड़ रुपये)में बिकी है. सोने की यह घड़ी कभी RMS कार्पेथिया के कैप्टन आर्थर रोस्ट्रॉन की थी. निलामी के दौरान इसे अमेरिका के एक निजी संग्रहकर्ता ने खरीदा है.
अब तक की सबसे कीमती नीलामी
यह बिक्री टाइटैनिक की यादगार वस्तुओं के लिए अब तक की सबसे अधिक कीमत है. यह अप्रैल में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देता है, जब टाइटैनिक यात्री जॉन जैकब एस्टोर की एक सोने की पॉकेट घड़ी 1.175 मिलियन पाउंड (12.53 करोड़ रुपये) में बिकी थी.
बिक्री की पुष्टि करते हुए हेनरी एल्ड्रिज एंड सन लिमिटेड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया और कहा, 'क्या अद्भुत दिन है, आज की नीलामी का मुख्य आकर्षण रोस्ट्रॉन टिफ़नी घड़ी की बिक्री थी. यह प्रीमियम सहित 1.567 पाउंड में बिकी, जो टाइटैनिक की यादगार वस्तुओं के लिए नया विश्व रिकॉर्ड मूल्य है.'
कार्पेथिया ने 705 लोगों की बचाई थी जान
कैप्टन रोस्ट्रॉन को 18 कैरेट की टिफनी एंड कंपनी की घड़ी तीन महिलाओं जॉन बी थायर, जॉन जैकब एस्टोर और जॉर्ज डी वाइडनर से मिली, जिन्हें उन्होंने बचाया था. घड़ी पर लिखा है- टाइटैनिक के तीन जीवित बचे लोगों की ओर से कैप्टन रोस्ट्रॉन को भेंट. रोस्ट्रॉन की कमान में कार्पेथिया ने टाइटैनिक की लाइफबोट से 705 लोगों को जिंदा बचाया.
टाइटैनिक की कहानी आज भी लोगों के दिलों में जीवित है और इस पर आधारित कई किताबें, फिल्में और डोक्युमेंट्री बनाई गई हैं. इनमें से 1997 में बनी फिल्म Titanic (जेम्स कैमरून निर्देशित) खासतौर पर प्रसिद्ध है.