Begin typing your search...

Tihar Jail Break Insider: जेल से साथ भागे कैदी भी Charles Sobhraj ने ‘ठगे’ | Video

X
Tihar Jail Break Insider: जेल से साथ भागे कैदी भी Charles Sobhraj ने ‘ठगे’ EXCLUSIVE
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 27 April 2025 12:58 PM IST

बिकिनी किलर लेडी किलर जैसे नामों से दुनिया भर में बदनाम मास्टरमाइंड चार्ल्स शोभराज अव्वल दर्जे का धूर्त था. जिन भारतीय कैदियों ने उसे 16 मार्च 1986 को दिल्ली स्थित एशिया की सबसे मजबूत तिहाड़ जेल से फरार कराया. दिल्ली से मुंबई पहुंचते ही उसी चार्ल्स शोभराज ने षडयंत्र रचकर, उन साथ भागने वाले खतरनाक कैदियों को भी मूर्ख बना डाला. आगे की इनसाइड स्टोरी सुनिये उन्हीं अजय कुमार सिंह की मुंहजुबानी, जिनके साथ मिलकर चार्ल्स ने तिहाड़ जेल ब्रेक की थी. उन दिनों अजय सिंह तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद थे. अजय कुमार सिंह  का दावा है कि उस दिन के तिहाड़ जेल ब्रेक (Tihar Jail Break) पर नेटफिलिक्स द्वारा बनाकर बेची जा रही वेब सीरीज,‘ ब्लैक वारंट ’ ( Black Warrant Web Series ) में ज्यादातर बातें झूठ का पुलिंदा हैं. जिनका उस सनसनीखेज जेल ब्रेक कांड से दूर-दूर तक का कोई वास्ता ही नहीं है. तमाम मनगढ़ंत बे-सिर-पैर की बातों की सच्चाई जानने के लिए ही ‘स्टेट मिरर हिंदी’ पॉडकास्ट के होस्ट और एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) # संजीवचौहान (# SanjeevChauhan ) ने तलाशा है अजय कुमार सिंह को. स्टेट मिरर हिंदी में इस पॉडकास्ट की सीरीज अभी जारी है.


crime
अगला लेख