Begin typing your search...

अब कोई उपाय नहीं... ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर लगाया 25% टैरिफ, जेलेंस्की को लेकर क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई. उन्होंने चीन से आयात पर टैरिफ 20% करने का भी आदेश दिया। ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर भी तंज कसा और रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करने की जरूरत बताई.

अब कोई उपाय नहीं... ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर लगाया 25% टैरिफ, जेलेंस्की को लेकर क्या कहा?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 4 March 2025 7:17 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 'मेक्सिको या कनाडा के लिए कोई जगह नहीं बची है'. उन्होंने कहा कि दोनों देशों से आयात पर 25% टैरिफ मंगलवार से लागू हो गया है. उनके इस फैसले ने व्यापार युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है और अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के साथ अंतिम समय में किसी समझौते की उम्मीदों को समाप्त कर दिया है.

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "कनाडा पर 25% और मेक्सिको पर 25% टैरिफ शुरू हो जाएगा." इससे पहले, उन्होंने फरवरी में दोनों देशों को कुछ रियायतें दी थीं, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आगे कोई छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि टैरिफ पूरी तरह तय हो चुके हैं और इसे लागू करने में कोई देरी नहीं होगी.

ड्रग तस्करी और अवैध प्रवासी की है समस्या

ट्रंप ने पहले 1 फरवरी को मेक्सिको और कनाडा से आने वाले आयातों पर 25% टैरिफ लगाया था, लेकिन 3 फरवरी को इसे अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. इसका कारण दोनों देशों द्वारा सीमा सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम थे. हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि अब ये टैरिफ फिर से लागू किए जाएंगे, क्योंकि अवैध प्रवास और घातक ड्रग्स की तस्करी की समस्या अभी भी बनी हुई है.

चीन पर लगेगा 20% टैरिफ

इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने चीन से आयातित सामानों पर पहले से लगाए गए 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% करने का फैसला किया है. यह कदम ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने बीजिंग पर अवैध फेंटेनाइल व्यापार पर लगाम लगाने में विफल रहने का आरोप लगाया है. अमेरिका का कहना है कि चीन के माध्यम से अवैध दवाओं की तस्करी बढ़ रही है, जिससे अमेरिका में ड्रग संकट और गहराता जा रहा है.

जेलेंस्की पर किया कटाक्ष

ट्रंप ने इन नए व्यापार नीतियों की घोषणा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ज़ेलेंस्की को अमेरिका की मदद के प्रति अधिक आभार व्यक्त करना चाहिए था. ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने यूक्रेन को यूरोप से अधिक समर्थन दिया, जबकि यूरोपीय देशों को इस संघर्ष में अधिक योगदान देना चाहिए था. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि ज़ेलेंस्की को अधिक सराहना दिखानी चाहिए थी क्योंकि अमेरिका हर मुश्किल समय में उनके साथ खड़ा रहा है. यूरोप को यूक्रेन को अधिक सहायता देनी चाहिए थी, लेकिन वे (यूरोपीय देश) जो बाइडेन से अधिक चतुर निकले." ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों को एक साथ बैठकर जल्द ही एक सौदा करना होगा.

मिनरल डील संभव नहीं

जब उनसे अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज सौदे को लेकर सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस समझौते के दोबारा शुरू होने की संभावना नहीं दिखती. उन्होंने जो बाइडेन की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को 350 बिलियन डॉलर दिए, लेकिन बदले में कुछ हासिल नहीं हुआ. ट्रंप ने कहा कि यह राशि अमेरिकी नौसेना के पुनर्निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा सकती थी.

सैन्य सहायता पर नहीं दिया जवाब

ट्रंप से जब यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को समाप्त करने की उनकी संभावित योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, "अभी बहुत कुछ चल रहा है. मैं आपको यहां कुछ कह सकता हूं, लेकिन ओवल ऑफिस में लौटने के बाद हो सकता है कि यह बयान पुराना पड़ जाए." उनके इस बयान ने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में अमेरिका की विदेश नीति और व्यापारिक नीतियों में और बदलाव हो सकते हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख