जुए के शौक ने बनाया सीरियल किलर, कर चुकी 14 कत्ल; जानें कौन है थाइलैंड की 'मिस साइनाइड'
थाइलैंड में रहने वाली एक महिला सारारत जो कि अब सीरियल किलर बन चुकी है. एक के बाद एक हत्याओं को अंजाम देते हुए उसने 14 लोगों को मौत के घाट उतार डाला. पुलिस का कहना है कि ऐसा उसने अपना कर्ज उतारने के लिए किया. बताया गया कि जो लेनदार अपने पैसों की उससे मांग करता महिला उसकी हत्या कर देती थी. इसी तरह अब तक 14 लोगों की हत्या कर चुकी है.

थाइलैंड की रहने वाली 36 साल की महिला सारारत रंगसिवुथापोर्न को 'मिस साइनाइड' के नाम से जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकी साल 2015 से लेकर अब तक सारारत 14 कत्ल को अंजाम दे चुकी है. उनके खिलाफ अभी भी कोर्ट में 13 मामले चल रहे हैं. लेकिन जुर्म की इस दुनिया में वह यूं ही नहीं गई.
जुर्म की दुनिया में पांव रखने से पहले सारारत को जुआ खेलने का शौक था. इसी शौक ने कब उसे कर्ज की ओर धकेल दिया इस बात को वह खुद नहीं जान सकी. महिला का शौक उसे इस कदर ले डूबा कि जब क्रेडिट कार्ड के बिल और लेनदारों ने अपना कर्जा मांगना शुरू किया तो उन्हें अपने दोस्तों की याद आई और उनसे उधार मांगना शुरू किया.
पैसे मांगने के बदले दोस्तों को मिली मौत
किसी तरह दोस्तों ने उसे इस कर्जे से निकाल दिया. लेकिन जब उधार लिए पैसे दोस्तों ने वापिस मांगे तो पैसों की जगह उसने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. बताया गया कि सारारत ने अपने ही 14 दोस्तों को साइनाइड दिया जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं मामला कोर्ट तक पहुंचा. जहां अदालत ने उन्हें सजा सुनाई है. जानकारी के अनुसार मरने वाले लोगों में सारारत के दोस्त उनके एक्स बॉयफ्रेंड और एक पुलिस अधिकारी शामिल है. पुलिस का कहना है कि इनमें से बारह महिलाएं थीं जबकि दो पुरुष हैं. वहीं बैंकॉक में उनके खिलाफ यह मामला चला जिसमें उन्हें खाने-पीने में जहर मिलाने के मामले में दोषी पाया गया. ऐसी भी जानकारी सामने आ चुकी है. जिस समय अदालत ने यह फैसला सुनाया उस समय उसे कोई पछतावा नहीं था अदालत में वह मुस्कुराती रही.
ऐसे हुए खुलासा
इन हत्याओं पर लगाम साल 2023 में उस समय लगी जब सारारत ने अपनी दोस्त सिरिपोर्न की हत्या की. पुलिस का कहना है कि सिरिपोर्न के परिजनो ने बताया कि आखिरी बार वह सारारत के साथ ही थी. दोनों ने साथ में मिलकर खाना खाया. खाना खाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी थी. जिसके बाद उसकी मौत हुई. जब शव का पोस्टमॉर्टम हुआ उस दौरान खुलासा हुआ कि सिरिपोर्न की मौत साइनाइड देने से हुई है. इस पर परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. हालांकि अब यह मामला सामने आने के बाद कई और परिवारों ने भी अपने परिवार के सदस्य के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बताया गया कि जिस समय सिरिपोर्न की हालत बिगड़ी उस समय वह उसके सामने ही थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. जिसके बाद सच का खुलासा हुआ है.
अपने ही दोस्तों की क्यों की हत्या?
दरअसल सारारत उन्हीं लोगों को अपना शिकार बनाती थी. जो उससे उधार लिए हुए पैसों को वापिस मांगता था. पुलिस ने बताया कि उसने खुद इसका कबूल किया है कि उसने हत्या में साइनाइड का इस्तेमाल किया है. वहीं सिरिपोर्न के मामले में उसे सजा तो कोर्ट की ओर से सुनाई जा चुकी है. लेकिन साथ ही कोर्ट ने सारारत को 20 लाख रुपये का मुआवजा उनके परिवार को देने का आदेश दिया है.