Begin typing your search...

अमेरिका के गले की फांस न बन जाए टैरिफ वार, ट्रंप की 'आग' से झुलसेगा US!

डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिका का राष्‍ट्रपति बनने के बाद से ही दुनिया में जिस ट्रेड वार की आशंका जताई जा रही थी वो अब सच होती दिखाई दे रही है. चीन, मेक्सिको, कनाडा और भारत जैसे देशों पर भारी टैरिफ लगाने का एलान अमेरिका के लिए गले की फांस न बन जाए

अमेरिका के गले की फांस न बन जाए टैरिफ वार, ट्रंप की आग से झुलसेगा US!
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 March 2025 5:52 PM IST

US Tariff war: डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिका का राष्‍ट्रपति बनने के बाद से ही दुनिया में जिस ट्रेड वार की आशंका जताई जा रही थी वो अब सच होती दिखाई दे रही है. चीन, मेक्सिको, कनाडा और भारत जैसे देशों पर भारी टैरिफ लगाने का एलान अमेरिका के लिए गले की फांस न बन जाए. कनाडा और चीन ने तो अपनी तरफ से अमेरिकी उत्‍पादों पर भारी टैरिफ लगाने का एलान तक कर दिया है.

गौरतलब है कि भारत और चीन के साथ अमेरिका का व्‍यापार घाटा उसकी चिंता बढ़ाता रहा है. भारत और चीन अमेरिकी को जितने सामान की आपूर्ति करते हैं, उसकी तुलना में काफी कम अमेरिकी उत्‍पाद इन दो देशों में आते हैं. ऐसे में अगर भारत और चीन भी अमेरिकी टैरिफ का जवाब उसकी ही भाषा में देने लगें तो वहां के लोगों पर महंगाई की जबरदस्‍त मार पड़ सकती है. शायद इसी बात की आशंका में ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले का खुद अमेरिका में ही विरोध हो रहा है.

ट्रंप ने कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की

ट्रंप ने सोमवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अमेरिका से आने वाले सामान पर उतना ही टैरिफ लगा दिया. ट्रूडो ने तो यहां तक कह डाला कि ट्रंप कनाडा की इकोनॉमी को बर्बाद करना चाहते हैं. वहीं कनाडा के ओंटारियो प्रांत के नेता ने तो अमेरिका के तीन राज्‍यों की बत्ती गुल करने की धमकी त‍क दे डाली. गौरतलब है क‍ि कनाडा के ओंटारियो से अमेरिका के तीन राज्यों में बिजली की सप्लाई की जाती है.

चीन ने क्या कहा- हम युद्ध के लिए तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीतियों के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका में स्थित चीनी दूतावास ने कड़ा बयान दिया है. दूतावास ने कहा कि बीजिंग, अमेरिका द्वारा थोपे गए किसी भी संघर्ष का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है. कांग्रेस के संयुक्त सत्र में ट्रंप की विस्फोटक टिप्पणियों के बाद, चीनी दूतावास के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया गया, 'अगर अमेरिका किसी भी प्रकार का युद्ध चाहता है – चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या कोई अन्य संघर्ष – हम अंत तक लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.'

India News
अगला लेख