लग्जरी कारें, कुर्सियां, ज्वेलरी...असद के जाते ही प्रेसिडेंशियल पैलेस में मची लूट, देखें VIDEO
Syria civil war: विद्रोहियों और लोगों ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के 31,500 वर्ग मीटर के अल-रावदा प्रेसिडेंशियल पैले को लूट लिया. इसके साथ ही तोड़फोड़ और लूटपाट की. उन्होंने लक्जरी वाहनों, कीमती सामान और फर्नीचर पर कब्जा कर लिया.

Syria civil war: सीरियाई विद्रोहियों और लोगों ने रविवार को दमिश्क में बशर अल-असद के प्रेसिडेंशियल पैले पर धावा बोल दिया और राजधानी पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही अरब गणराज्य पर अल-असद परिवार के 54 साल के शासन का अंत हो गया. विद्रोहियों ने असद के निजी सामान लूट लिए, जिसमें फर्नीचर, गहने, लग्जरी कारें और कई अन्य कीमती सामान शामिल हैं.
देखिए प्रेसिडेंशियल पैलेस लूटपाट के 5 VIDEO
VIDEO पुरुष, महिलाएं और बच्चे असद के बेडरूम और आधिकारिक केबिनों में झांकते हुए देखें गए.
31,500 वर्ग मीटर के अल-रावदा राष्ट्रपति महल और उसके विशाल बगीचों में घूमते हुए दिखाई दिए। उन्होंने तस्वीरों के लिए पोज़ दिया और इसे लोगों का महल बताया.
विद्रोहियों ने प्रेसिडेंशियल पैलेस में तोड़फोड़ की और असद परिवार के फोटोज को भी नष्ट कर दिया.
प्रेसिडेंशियल पैलेस में मर्सिडीज-बेंज समेत कई लग्जरी और स्पोर्ट्स कारें भी मिलीं. विद्रोही उन्हें भी ले गए.
विद्रोही अपने कंधों पर कुर्सियां ढोते हुए देखे गए. एक स्टोररूम में अलमारियों में तोड़फोड़ की गई. विद्रोहियों ने महल के अंदर से जश्न में गोलियां भी चलाईं.