गूगल में 10% कर्मचारियों की छंटनी, CEO सुंदर पिचाई ने बताई layoff की वजह
Google Layoff: सुंदर पिचाई ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा कि गूगल के टॉप मैनेडमेंट में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी की गई है. कंपनी ने बीते कुछ साल में बड़े बदलाव किए हैं, जिनका उद्देश्य कंपनी को पहले के मुकाबले सिंपर और एफिशिएंट बनाना है. यह रिपोर्ट गूगल कर्मचारियों की ओर से दी गई है.

Sundar Pichai On Google Layoff: दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) कोरोना काल के बाद से लगातार कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. कंपनी ने हजारों की संख्या में वर्कर्स को बाहर का रास्ता दिखाया है. छंटनी का यह सिलसिला गूगल के साथ अन्य कंपनियों में भी जारी है. अब इस मामले पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि टॉप मैनेजमेंट में काम कर रहे करीब 10 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर पिचाई ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा कि गूगल के टॉप मैनेडमेंट में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी की गई है. कंपनी ने बीते कुछ साल में बड़े बदलाव किए हैं, जिनका उद्देश्य कंपनी को पहले के मुकाबले सिंपर और एफिशिएंट बनाना है. यह रिपोर्ट गूगल कर्मचारियों की ओर से दी गई है.
10 फीसदी कर्मचारियों छंटनी
सूत्रों के मुताबिक, गूगल की टीम में जिनकी छंटनी हुई हैं, उनमें मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट्स जैसी पोस्ट पर काम करने वाले 10 प्रतिशत वर्कर्स शामिल हैं. कंपनी ने इनमें से कुछ कर्मचारियों को नॉन-मैनेजेरियल पोजीशन पर भेज दिया गया और बाकी को कंपनी ने निकाल दिया है. जानकारी के अनुसार, गूगल ने यह फैसला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में तेजी से हो रहे विकास को लेकर किया है. OpenAI के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को एक्सपर्ट ने गूगल सर्च के लिए खतरा बताया है. बता दें गूगल सर्च कंपनी का सबसे बड़ा वर्टिकल है, जिसने पिछले साल कंपनी की कुल रेवेन्यू का 57 फीसदी से अधिक जेनरेट किया था.
ये भी पढ़ें :डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने को तैयार पुतिन, क्या रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बनेगी बात?
सिंबतर में की सबसे बड़ी छंटनी
इससे पहले सितंबर 2022 में पिचाई ने कहा कि वह चाहते हैं कि गूगल 20 प्रतिशत से ज्यादा और अगले जनवरी में कंपनी ने छंटनी का ऐतिहासिक दौरान चलाया. इस दौरान 12,000 से ज्यादा वर्कर्स की सेवा को समाप्त कर दिया गया. जनवरी 2023 में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने एलान किया कि वह ग्लोब लेवल पर अपने लगभग 6 फीसदी कर्मचारियों की कटौती कर रही है. गूगल ने मई 2024 में रीस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के लिए लागत में कटौती करके एक पार्ट के रूप में कोर टीम से 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. पिचाई ने कहा कि गूगलनेस शब्द बहुत बड़ा हो सकता है. जिसका अर्थ 'मिशन फर्स्ट' और 'बोल्ड और जिम्मेदार' होना माना जाता है.