डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने को तैयार पुतिन, क्या रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बनेगी बात?
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के साथ किसी भी समय बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मास्को की ओर से पूर्ण पैमाने पर आक्रमण पहले क्यों नहीं शुरू किया. जनवरी 2025 में ट्रम्प राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, इसके बाद ही दोनों की मीटिंग होने का अनुमान है. रिपोर्ट का मानना है कि पुतिन और ट्रम्प के बीच रूस और यूक्रेन संघर्ष पर शांति बहाल करने पर चर्चा हो सकती है.
Putin Ready To Meet Trump: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध हो रहा है. दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं, जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान चली गई. अब युद्ध पर विराम लगाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत को तैयार हो गए हैं. इस संबंध में गुरुवार को पुतिन ने जानकारी दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के साथ किसी भी समय बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मास्को की ओर से पूर्ण पैमाने पर आक्रमण पहले क्यों नहीं शुरू किया. जनवरी 2025 में ट्रम्प राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, इसके बाद ही दोनों की मीटिंग होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें :यूक्रेन के पास नई 'महाशक्ति'! नया लेजर हथियार ट्राइजब 2 Km तक के टारगेट को करता है तबाह
क्या लगेगा युद्ध पर विराम?
रिपोर्ट का मानना है कि पुतिन और ट्रम्प के बीच रूस और यूक्रेन संघर्ष पर शांति बहाल करने पर चर्चा हो सकती है. जिसमें कीव में यूक्रेन को मास्को की शर्तों पर शांति स्वीकार करने के लिए मजबूर कर सकते है. साल के आखिर में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रेमलिन नेता ने कहा कि उनके सैनिकों ने युद्ध के मैदान में हम हर वक्त ऊपर ही रहे, लेकिन उन्हें यह भी माना कि उन्हें नहीं पता कि पश्चिमी कुस्र्क क्षेत्र को रूसी सेना यूक्रेन की सेना से आजाद करा पाएगी या नहीं. वहीं पुतिन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं उनसे (ट्रम्प) कब मिलूंगा. वह इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं. मैंने उनसे चार साल से अधिक समय से बात नहीं की है. मैं इसके लिए तैयार हूं.
यूक्रेन से बाचतीत पर क्या बोले पुतिन?
पुतिन ने युद्ध रोकने के लिए यूक्रेन से बातचीत और समझौते को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इनडायरेक्ट तरीके से बातचीत करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही, जो यूक्रेनियन लड़ना चाहते हैं, वे भाग जाएंगे. मेरी राय में कोई नहीं बचेगा जो लड़ना चाहता हो. हम तैयार हैं, लेकिन दूसरी तरफ बातचीत और समझौते दोनों के लिए तैयार रहने की जरूरत है. पुतिन ने आगे कहा कि कीव पर रूस की नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल जिसे ओरेशनिक कहा जाता है, से हमला करने की अपनी धमकी दोहराई. उन्होंने कहा, "उन्हें कोई लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, जैसे कि कीव में."





