Begin typing your search...

कौन है तालेब, जिसने हाई स्पीड कार से जर्मन क्रिसमस मार्केट में भीड़ को रौंदा? 60 से अधिक घायल | VIDEO

क्रिसमस डे से पहले जर्मनी में बड़ा हादसा हो गया. यहां पर सऊदी के एक नागरिक ने क्रिसमस मार्केट में जानबूझकर अपनी कार से लोगों को टक्कर मारी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 60 से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक सऊदी व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

कौन है तालेब, जिसने हाई स्पीड कार से जर्मन क्रिसमस मार्केट में भीड़ को रौंदा? 60 से अधिक घायल | VIDEO
X
( Image Source:  @WallStreetMav )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 21 Dec 2024 10:28 AM IST

Germany News: दुनिया भर में क्रिसमस को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. बाजारों और दुकानों को सजाया जा रहा है और खरीदारी के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच क्रिसमस डे से पहले जर्मनी में बड़ा हादसा हो गया. यहां पर सऊदी के एक नागरिक ने क्रिसमस मार्केट में जानबूझकर अपनी कार से लोगों को टक्कर मारी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 60 से अधिक लोग घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (20 दिसंबर) को क्रिसमस बाजार में लोग शॉपिंग कर रहे थे. फेस्टिवल की वजह से भीड़ भी देखने को मिल रही है. अचानक एक कार तेज रफ्तार में आई और लोगों को टक्कर मार दी. जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक सऊदी व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

इस हादसे पर प्रधानमंत्री रीनर हसेलोफ ने बोलते हुए कहा कि अज्ञात संदिग्ध सऊदी अरब का 50 वर्षीय डॉक्टर था, जो पूर्वी राज्य सैक्सोनी-अनहाल्ट में रहता था. घटनास्थल को पुलिस कमांडो ने घेर लिया गया था. उन्होंने हमले को शहर और देश के लिए विपत्ति बताया. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम जो जानते हैं उसके अनुसार वह अकेला हमलावर था, इसलिए हमें नहीं लगता कि अब कोई और खतरा है. पुलिस ने बताया कि कार "क्रिसमस बाजार में कम से कम 400 मीटर तक चला गया" और शहर के केंद्रीय टाउन हॉल चौराहे पर खून से लथपथ लोगों के निशान छोड़ गया.

जमीन पर पड़े थे घायल

पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची गईं, जहां देखा गया कि हादसे में घायल लोग जमीन में खून से लथपथ पड़े हुए हैं. इसके बाद उन्हें अफरा-तफरी में अस्तपाल में भर्ती कराया गया. लोग बुरी तरह से चीख रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे. इसकी तस्वीरें काफी दर्दनाक थीं. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम 7 बजे बाजार लोगों की से भरा हुआ था, तभी एक काले रंग की BMW कार स्पीड में आई और भीड़ को रौंद कर चली गई. जांच में पता चला कि आरोपी म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली किराये की कार वह बाजार में लेकर आया था.

कौन है तालेब?

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के क्रिसमस मार्केट कार से लोगों को रौंदने वाले व्यक्ति की पहचान सऊदी के नागरिक के तौर पर हुई है. आरोपी मेडिकल डॉक्टर तालेब ए. मनोचिकित्सा और मनोचिकित्सा है. वह साल 2006 से जर्मनी में रह रहा है और उन्हें 2016 में शरणार्थी का दर्जा दिया गया था.

अगला लेख