Begin typing your search...

Starbucks का वॉशरूम यूज करना है तो कुछ खरीदना ही पड़ेगा, कंपनी ने खत्‍म की ओपन डोर पॉलिसी

Starbucks ने अपनी नई पॉलिसी लागू करने का प्लान किया है. इस पॉलिसी के तहत अगर आप स्टोर में समय बिताना चाहते हैं तो आपको वहां से कुछ खरीदना होगा. बिना कुछ खरीदी किए आप स्टोर में समय नहीं बिता सकते हैं. बता दें कि इस पॉलिसी को 27 जनवरी से लागू किया जाने वाला है.

Starbucks का वॉशरूम यूज करना है तो कुछ खरीदना ही पड़ेगा, कंपनी ने खत्‍म की ओपन डोर पॉलिसी
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 15 Jan 2025 4:36 PM

Starbucks ने एक नई पॉलिसी को इंट्रूड्यूस किया और अपनी पुरानी ओपन डोर पॉलिसी को बंद करने का एलान किया है. वहीं इस नई पॉलिसी के तहत अगर आप स्टोर में बैठकर समय बिताना चाहते हैं, या फिर टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आपको कुछ खरीदना पड़ेगा. वहीं इस दौरान कैफे में बैठकर स्मोकिंग, वेपिंग या फिर ड्रग्स के सेवन पर भी रोक लगाई गई है. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि आखिर भारत के स्टोर्स में भी ये पॉलिसी लागू की जाएगी या नहीं.

क्यों लिया कंपनी ने ऐसा फैसला?

जानकारी के अनुसार कंपनी ने ऐसा रूल इसलिए लागू किया है ताकी कस्मर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाया जा सके. कंपनी का मानना है कि इस नई पॉलिसी से नए कस्टमर्स का एक्सपीरिएंस और भी शानदार हो जाएगा. वहीं फिलहाल इस रूल को लागू होने में अभी समय लगेगा. कंपनी इस नए रूल को 27 जनवरी से इंप्लीमेंट करने वाली है.

स्टाफ को दी जाएगी ट्रेनिंग

कंपनी का ये फैसला Open Door Policy के लागू करने के 7 सालों बाद लाया गया. वहीं इस नई पॉलिसी को लाने के पीछे सुरक्षा को देखा जा रहा है. वहीं इसे लागू करने से पहले कंपनी के स्टॉफ को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें सिखाया जाएगा इसके बाद से इस पॉलिसी को लागू किया जाएगा. हालांकि अगर एक पॉलिसी को खत्म किया जा रहा है तो दूसरी को वापस लाया जा रहा है. दरअसल रीफिलिंग पॉलिसी को एक बार फिर से लाया जा रहा है. अगर आप नॉन मेंबर नहीं है और आपने कोई चीज खरीदी है तो आप उसे दूसरी बार भी फ्री में रीफिल करवा सकेंगे. पहले ये स्कीम सिर्फ रिवॉर्ड्स मेंबर्स को ही दी जाती थी. न सब के अलावा कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान हटाए गए शक्कर और दूध बार को फिर से शुरू करने का वादा किया है.

क्या है ओपन डोर पॉलिसी?

इससे पहले तक स्टोर्स में ओपन डोर पॉलिसी का पालन किया जाता था. इसके तहत आप कैफे में बिना कुछ खरीदी करे कैफे में अपना समय बिता सकते थे. लेकिन फ्लोरिडा में कुछ ऐसा हुआ जहां स्टोर में दो व्यक्ति सिर्फ बैठकर इंतजार कर रहे थे. उन्होंने स्टोर से कुछ ऑडर भी नहीं किया था. वहीं स्टोर को उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख