Begin typing your search...

दक्षिण कोरिया में कैसे हुई इतनी बड़ी विमान दुर्घटना? 179 लोगों की मौत, बस 2 की बची जान | VIDEO

South Korea plane crash: अधिकारियों का कहना है कि 181 लोगों को ले जा रहे जेजू एयर के विमान में दो को छोड़कर सभी की मौत हो गई है.

दक्षिण कोरिया में कैसे हुई इतनी बड़ी विमान दुर्घटना? 179 लोगों की मौत, बस 2 की बची जान | VIDEO
X
South Korea plane crash
सचिन सिंह
Curated By: सचिन सिंह

Updated on: 29 Dec 2024 12:17 PM IST

South Korea plane crash: दक्षिण कोरिया अपने सबसे खराब घरेलू नागरिक विमानन हादसे का सामना कर रहा है, जब 175 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा बोइंग 737-800 विमान मुआन हवाई अड्डे पर रनवे से फिसलकर दीवार से टकरा गया.

अधिकारियों का कहना है कि 181 लोगों को ले जा रहे जेजू एयर के विमान में दो को छोड़कर सभी की मौत हो गई है.

दक्षिण कोरिया विमान दुर्घटना के क्या कारण थे?

दक्षिण कोरिया बोइंग 737-800 विमान दुर्घटना ने सबको हैरान कर रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विमान पहले पक्षी से टकराया था और इसके गियर में गड़बड़ी की भी खबर है. VIDEO में विमान को दीवार से टकराने से पहले अपने पेट के बल घिसटते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद उसमें आग लग जाती है. विमान में 181 यात्री सवार थे.

दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा है कि उन्होंने दो लोगों को बचा लिया है और बाकी सभी के मारे जाने की आशंका है. आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि बैंकॉक से 181 लोगों को लेकर दक्षिण कोरिया जा रहा जेजू एयर का विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 179 लोगों की मौत हो गई. संभावित कारण पक्षी का टकराना और प्रतिकूल मौसम बताया गया है.

अगला लेख