Begin typing your search...

हुस्न की मल्लिका मावरा हुसैन पर फिदा हुए पाकिस्तान के PM? वीडियो देख फैंस हुए हैरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड-अभिनेत्री मावरा होकेन को अवॉर्ड देते वक्त उन्हें ‘डीप-स्कैनिंग’ करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 2023 का है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा में आ गया है. वीडियो में शहबाज शरीफ का मावरा पर लगातार देखने का तरीका लोगों का ध्यान खींच रहा है और इस पर सोशल मीडिया पर मज़ाक और बहस भी हो रही है.

हुस्न की मल्लिका मावरा हुसैन पर फिदा हुए पाकिस्तान के PM? वीडियो देख फैंस हुए हैरान
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 28 May 2025 9:21 PM

2023 में हुए एक सरकारी समारोह का वीडियो अब फिर से सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है- वजह? पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक 'नज़ाकत भरा' पल, जो अब भारी पड़ गया है. वीडियो में शहबाज शरीफ मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Hocane) को अवॉर्ड देते हुए नजर आते हैं, लेकिन कैमरे ने उनके चेहरे की वो 'नज़र' भी कैद कर ली जो अब चर्चा का विषय बन चुकी है.

ये इवेंट लाहौर के गवर्नर हाउस में हुआ था. जैसे ही मावरा को अवॉर्ड मिला, शरीफ साहब की नजरें कुछ ज्यादा ही गहराई से देखने लगीं- इतना कि पाकिस्तानी मीडिया चैनल UNewsTV ने इसे कैप्शन दिया कि 'Shahbaz Sharif deep-scans Mawra Hussain while giving award.'

अब दो साल बाद, यह क्लिप फिर से इंटरनेट पर लौट आई है और इस बार भी इंटरनेट ने याद दिला दिया है कि इंटरनेट कभी नहीं भूलता.मेल गेज़' की बहस फिर गर्म, वीडियो पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में प्रतिक्रियाएं तेज़ हैं. कुछ ने इस पर मीम बनाए, तो कुछ ने इसे 'मेल गेज़' यानी पुरुषों द्वारा महिलाओं को लगातार और असहज निगाहों से घूरने की आदत से जोड़ दिया. लोग पूछ रहे हैं- क्या इतने बड़े पद पर बैठे नेता को इतनी असावधानी शोभा देती है?

मावरा होकेन पर दूसरा विवाद भी!

इस विवाद के साथ मावरा फिर एक नए झमेले में भी फंसी हैं. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर उनके दिए बयान के बाद उनके बॉलीवुड को-स्टार हर्षवर्धन राणे ने साफ कहा कि अगर मावरा फिल्म की अगली कड़ी में रहेंगी, तो वे हिस्सा नहीं लेंगे. राणे ने कहा कि उन्हें 'अपने देश की गरिमा पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं. मावरा ने इसे “सिर्फ एक पीआर स्टंट” बताया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था- रिपोर्ट्स के अनुसार, Spotify जैसी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने भी उनके पोस्टर तक हटा दिए.

अगला लेख