ब्लाइंड डेट पर हुई पति से मुलाकात, अदालत भी पहुंचा मामला; कमला हैरिस की पढ़िए '2013 A Love Story'
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस उम्मीदवार हैं. 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में अगर कमला हैरिस जीत दर्ज करती हैं तो वो दुनिया की सबसे ताकतवर देश की पहली महिला और अश्वेत राष्ट्रपति बनेंगीं. कमला हैरिस अपने निजी जीवन को सार्वजनिक से अलग रखने में विश्वास करती हैं, लेकिन उनके पूर्व संबंधों की चर्चा होती रही है.

कमला हैरिस, जो वर्तमान में अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं, इनका जन्म 20 अक्टूबर 1964 को ऑकलैंड, कैलिफोर्निया में हुआ था. उनकी मां एक तमिल ब्राह्मण थीं और उनके पिता अफ्रीकी मूल के अमेरिकी थे. कमला हैरिस के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, और उनका जीवन सामान्य नहीं रहा है. उनकी शादी 2014 में डौगल एम्हॉफ से हुई थी, जो एक वकील हैं. यह जोड़ी एक-दूसरे का समर्थन करती है और दोनों के बीच एक मजबूत संबंध है. कमला हैरिस अपने निजी जीवन को सार्वजनिक से अलग रखने में विश्वास करती हैं, लेकिन उनके पूर्व संबंधों की चर्चा होती रही है.
कमला हैरिस की पर्सनल लाइफ
कमला हैरिस के कॉलेज के दिनों में कुछ संबंध रहे, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध रिश्ता कैलिफोर्निया के पूर्व विधायक और साउथ लॉस एंजेलिस के नगर परिषद सदस्य विलियम "बिल" ब्राउन के साथ रहा. इसके अलावा, उनके राजनीतिक करियर के दौरान भी उनकी निजी जिंदगी पर ध्यान दिया गया है. हालांकि, उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन को काफी हद तक निजी रखा है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में उनके संबंधों का उल्लेख किया गया है. इस वजह से, कमला हैरिस कई बार सुर्खियों में रहीं हैं.
ब्लाइंड डेट और बदल गई कमला हैरिस की जिंदगी
कमला ने 2003 में सैन फ्रांसिस्को की जिला अटॉर्नी के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और 2010 में वे कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल बनीं. इस पद पर पहुंचने वाली वे पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई महिला थीं.ब्लाइंड डेट पर हुई पति डगलस से मुलाकात कैलिफोर्निया की अटॉर्नी बनने के 3 साल बाद ही कमला की मुलाकात डगलस एमहॉफ से हुई ये एक ब्लाइंड डेट थी. दोनों को कमला की करीबी दोस्त क्रिसेट हडलिन ने मिलवाया था.
30 साल बड़े शख्स के साथ कमला हैरिस का था अफेयर
कमला हैरिस ने हॉवर्ड विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद कोलंबिया यूनिवर्सिटी से 1989 में कानून की पढ़ाई पूरी की. 1990 में, उन्होंने कैलिफोर्निया की स्टेट बार काउंसिल में शामिल होकर एक असिस्टेंट के रूप में काम करना शुरू किया.
1994 में, उनकी मुलाकात 60 वर्षीय विली ब्राउन से हुई, जो उस समय कैलिफोर्निया की विधानसभा के अध्यक्ष थे. उस समय कमला 30 साल की थीं और अपने करियर की शुरुआत में थीं. उम्र में भारी अंतर होने के बावजूद, दोनों ने लगभग दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया. एक इंटरव्यू में, कमला हैरिस ने इस रिश्ते को लेकर खुलासा किया और बताया कि यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है.
हालांकि, यह रिश्ता समाप्त हो गया था, लेकिन इसके कई सालों बाद, जब कमला हैरिस राजनीति में आगे बढ़ीं, तो उनके विरोधियों ने इस पुराने रिश्ते को फिर से उभार दिया. कमला के निजी जीवन को सार्वजनिक बहस का मुद्दा बनाकर, विरोधियों ने इसे राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई.
कमला रचेंगी इतिहास
अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव है. अमेरिकी लोकतंत्र 231 साल के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब कोई महिला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है. वहीं सबसे पहले 2016 में हिलेरी क्लिंटन प्रेसिडेंट कैंडिडेट थीं, वहीं इस चुनाव में भारतवंशी कमला हैरिस हैं.