Phd छोड़ बनी थी Only fans मॉडल! अब ज्यादा कमाई के लिए Adult साइट पर लेक्चर अपलोड कर रही यूट्यूबर
पीएचडी छोड़कर OnlyFans में बतौर एडल्ट कंटेंट क्रिएटर के रूप में जुड़ी यूट्यूबर ज़ारा डार के हालिया खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है. ज़ारा ने बताया कि वह अपने STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) से संबंधित वीडियो एडल्ट पोर्न साइट्स पर भी साझा कर रही हैं.

पीएचडी छोड़कर OnlyFans में बतौर एडल्ट कंटेंट क्रिएटर के रूप में जुड़ी यूट्यूबर ज़ारा डार के हालिया खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है. ज़ारा ने बताया कि वह अपने STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) से संबंधित वीडियो एडल्ट पोर्न साइट्स पर भी साझा कर रही हैं. ज़ारा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह YouTube और Pornhub दोनों प्लेटफॉर्म पर अपने लेक्चर्स प्रमोट करती हैं, लेकिन Pornhub से उनकी कमाई तीन गुना अधिक है. उन्होंने यह भी कहा कि लोग शायद इस बात से अनजान हैं कि वह एक ही STEM वीडियो दोनों प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती हैं.
उनके मुताबिक, YouTube पर 1 मिलियन व्यूज़ के लिए लगभग 340 डॉलर (करीब 29 हजार रुपये) की कमाई होती है, जबकि Pornhub पर इतने ही व्यूज़ के लिए 1000 डॉलर (करीब 86 हजार रुपये) मिलते हैं. उन्होंने अपने वीडियो 'What is a Neural Network?' का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. ज़ारा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पोस्ट पर क्या कह रहे यूजर?
जिस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आज मैंने कुछ नया सीखा'. वहीं, एक अन्य ने सवाल उठाया, 'कौन एडल्ट वेबसाइट या OnlyFans पर मशीन लर्निंग वीडियो देखेगा?' जबकि किसी ने कमेंट किया, 'कौन जानता था कि STEM हर प्लेटफॉर्म पर इतना लोकप्रिय हो सकता है?" ज़ारा का यह नया और अनोखा तरीका चर्चा का विषय बन गया है, और इससे जुड़े विवाद भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं.
यूट्यूब से तीन गुना अधिक कमाई
ज़ारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि उनके तुलना वाले पोस्ट के कारण LinkedIn ने उनका अकाउंट बैन कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'मैंने वही पोस्ट (X) और LinkedIn पर साझा किया था, जिसमें YouTube और 'एडल्ट वेबसाइट' के ऐड रेवेन्यू में फर्क बताया था. LinkedIn पर मेरा पोस्ट थोड़ा वायरल हुआ, और कई 'टॉप वॉयसेस' ने मुझसे संपर्क किया. लेकिन अचानक, बिना किसी जानकारी के मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया.'
पिछले महीने, ज़ारा ने ऐलान किया था कि वह पीएचडी छोड़कर OnlyFans मॉडल बन रही हैं. अपने यूट्यूब वीडियो 'PhD dropout to OnlyFans model' में उन्होंने बताया कि यह फैसला उनके लिए मुश्किल था, लेकिन वह इसे लेकर बिल्कुल भी पछतावा नहीं करतीं. उन्होंने इसे करियर बदलने और भविष्य को लेकर एक 'जुआ' करार दिया.
ज़ारा ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी को उन सीमाओं से बाहर जीना चाहती हूं जो किसी अकादमिक संस्थान या कॉर्पोरेट ऑफिस की अपेक्षाओं के साथ आती हैं. उनका यह कदम और उनके विचार इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.