'तुम सब मरने वाले हो', फिर एक्स ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ क्यों उठाया नरगिस फाखरी की बहन ने ये कदम
रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया पर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की हत्या क आरोप लगा है. इस मामले में आलिया की मां ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकती है. साथ ही, आलिया ओपिओइड की लत से जूझ रही थी.

नरगिस फाखरी की बहन आलिया को अमेरिका में फर्स्ट डिग्री की हत्या के आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर 2 नवंबर को एक घर के गैरेज में जानबूझकर जानलेवा आग लगाने का आरोप है. इस आग में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और उनकी फीमेल फ्रेंड की मौत हो गई.
यह जगह न्यूयॉर्क शहर के क्वींस के जमैका इलाके में स्थित है. जांच के अनुसार आलिया 2 नवंबर को सुबह करीब 6.20 बजे दो स्टोरी डिटैच गैरेज में पहुंची और आग लगाने से पहले चिल्लाई कि आज तुम सब मर जाओगे. इस भंयकर आग के कारण एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया एटिएन की मौत हो गई.
गेट के पास लगाई आग
क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिसर ने कहा कि फाखरी ने कथित तौर पर बिल्डिंग के एंट्री गेट के पास आग लगाई, जिससे दोनों अंदर फंस गए और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. पीड़ितों की मौत धुएं के कारण सांस लेने और थर्मल इंजरी से हुई.
'मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती'
इस घटना के बाद आलिया की मां ने डेली न्यूज को बताया कि उनकी बेटी ऐसा अपराध करने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या करेगी. वह सभी की परवाह करने वाली इंसान थी. उसने सभी की मदद करने की कोशिश की. डेली न्यूज के अनुसार मां ने यह भी खुलासा किया कि उसकी बेटी ओपिओइड की लत से जूझ रही थी.
कैसे हुई दोनों की मौत?
क्वींस डीए मेलिंडा कैट्ज ने कहा कि आलिया फाखरी ने दो लोगों की जान ले ली. प्रोसेक्यूटर के अनुसार, अनास्तासिया एटिएन को एहसास हुआ कि आग लगी है और वह नीचे गई लेकिन फिर ऊपर लौटी, जहां एडवर्ड जैकब्स सो रहे थे. उसने जैकब्स को बचाने की कोशिश की लेकिन उसके साथ ही उसकी भी मौत हो गई.
हो सकती है उम्र कैद की सजा
आलिया फाखरी को ग्रैंड जूरी ने पहले मामले में हत्या के चार मामलों, दूसरे मामले में हत्या के चार मामलों और पहले मामले में आगजनी तथा दूसरे मामले में आगजनी के एक-एक मामले में दोषी ठहराया था. अगर वह टॉप चार्जेस में में दोषी पाई जाती है, तो उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
रिजेक्शन नहीं झेल पाई आलिया
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार जैकब्स की मां जेनेट ने कहा कि उनके बेटे ने करीब एक साल पहले आलिया फाखरी से रिश्ता तोड़ लिया था, लेकिन वह फिर से साथ आने की कोशिश कर रही थी. न्यूयॉर्क पोस्ट ने जेनेट के हवाले से कहा कि वह रिजेक्शन को झेल नहीं पा रही थी. वहीं, समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार जैकब्स की मां के अनुसार पीड़ितों के बीच प्लेटोनिक रिलेशन था.