पुतिन ने क्यों की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ? पश्चिमी देशों के लिए छुपा है ये संदेश
व्लादिमीर पुतिन ने ट्रम्प की चुनाव जीतने पर खूब तारीफ की. अब उनकी तारीफ करने की असली वजह सामने आई है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ट्रम्प की जीत को यूक्रेन पर पश्चिमी एकता के कमजोर होने और वैश्विक शक्ति संतुलन को नया आयाम देने के अवसर के रूप में देख रहे हैं.

Putin Congratulates Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रम्प को 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी.
व्लादिमीर पुतिन ने ट्रम्प की चुनाव जीतने पर खूब तारीफ की. अब उनकी तारीफ करने की असली वजह सामने आई है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ट्रम्प की जीत को यूक्रेन पर पश्चिमी एकता के कमजोर होने और वैश्विक शक्ति संतुलन को नया आयाम देने के अवसर के रूप में देख रहे हैं.
पुतिन ने इस कारण की ट्रम्प की तारीफ
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प की जीत को रूस के साथ गठबंधन करने वाली रूढ़िवादी, अलगाववादी ताकतों की सफलता के रूप में देखा जा रहा है. यह पश्चिमी नेतृत्व वाली विश्व व्यवस्था का मुकाबला करना चाहती हैं, जिसे क्रेमलिन और उसके सहयोगी लंबे समय से चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं. रूस सरकार के दिग्गज नेताओं ने ट्रम्प की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया खुलकर सामने रखी है. इस जीत को राजनीति,अर्थशास्त्र और सेना के शीर्ष अधिकारियों वाले समूह ने एक वैचारिक बदलाव के रूप इसे देख रहे हैं.
ट्रम्प की जीत से रूसी हुआ खुश
रूस के संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष कोंस्टेंटिन कोसाचेव ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि मुक्त दुनिया में दक्षिणपंथी गुटों की सफलता प्रमुख वामपंथी-उदारवादी ताकतों के लिए बड़ा झटका है. माना जा रहा है कि यूरोप ने कमला हैरिस का खुलकर समर्थन किया है.
ट्रम्प की तारीफ में क्या बोले पुतिन?
पुतिन ने डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ करते हुए कहा कि 'मैं इस अवसर पर उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई देना चाहता हूं.' वो एक बहादुर नेता हैं. पतिन ने कहा कि जुलाई में हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप ने जिस तरह से खुद को संभाला, उससे वे प्रभावित हैं. उन्होंने एक इंसान के तौर पर सही काम किया. मुझे नहीं पता कि अब वे क्या करेंगे." उन्होंने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि ट्रंप के साथ बातचीत करना गलत है. अगर दुनिया के कुछ नेता संपर्क बहाल करना चाहते हैं, तो मैं इसके खिलाफ नहीं हूं. हम ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं."