Begin typing your search...

मिया-बीवी दोनों के हैं लवर्स, चारों ने बनाया 'सेक्स के लिए Time Table'; वजह जान लोगों के उड़े होश

ब्राजील के फ्लोरियानोपोलिस शहर से एक पॉलीएमरस (Polyamorous) कपल की कहानी वायरल हो रही है, जहां पति-पत्नी दोनों के अपने-अपने लवर्स हैं और चारों लोग एक ही घर में रहते हैं. Bruno और Kel की शादी को करीब 20 साल हो चुके हैं और अब Bruno की गर्लफ्रेंड Jennifer है जबकि Kel अपने बॉयफ्रेंड Diego के साथ रिलेशन में हैं. चारों ने मिलकर घर में एक सिस्टमैटिक "sex schedule" और "chores chart" बनाया है, जो फ्रिज पर चिपका हुआ है.

मिया-बीवी दोनों के हैं लवर्स, चारों ने बनाया सेक्स के लिए Time Table; वजह जान लोगों के उड़े होश
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 May 2025 7:24 PM IST

ब्राजील के फ्लोरियानोपोलिस शहर से एक पॉलीएमरस (Polyamorous) कपल की कहानी वायरल हो रही है, जहां पति-पत्नी दोनों के अपने-अपने लवर्स हैं और चारों लोग एक ही घर में रहते हैं. Bruno और Kel की शादी को करीब 20 साल हो चुके हैं और अब Bruno की गर्लफ्रेंड Jennifer है जबकि Kel अपने बॉयफ्रेंड Diego के साथ रिलेशन में हैं. चारों ने मिलकर घर में एक सिस्टमैटिक Sex Schedule और Chores Chart बनाया है, जो फ्रिज पर चिपका हुआ है. इसके साथ इस शेड्यूल के बनाने के पीछे का कारण भी बताया है.

Monday से Thursday तक सिर्फ हसबैंड-वाइफ टाइम!

ब्रूनो और केल वीकडेज़ (सोमवार से गुरुवार) सिर्फ एक-दूसरे के साथ स्पेंड करते हैं. इस दौरान दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ को पूरा टाइम देते हैं -मतलब bonding + Romance + Private time... सब कुछ!

Friday to Sunday - बाहरी प्यार के लिए छुट्टी!

वीकेंड आते ही दोनों अपने-अपने पार्टनर्स के पास चले जाते हैं. ब्रूनो होता है जेनिफर के साथ और केल होती है डिएगो के साथ. केल कहती है, 'जब हम थोड़ा space लेते हैं, तब हमारे बीच की chemistry और strong हो जाती है.

'सेक्स शेड्यूल' क्यों बनाया?

शुरुआत में जब ब्रूनो ज्यादा टाइम जेनिफर को देने लगे तो केल को लगा कि उनकी अपनी रिलेशनशिप कहीं पीछे छूट रही है. तभी बनाया गया ये ‘सेक्स शेड्यूल’ — ताकि सब कुछ हो प्लान के हिसाब से और कोई भी फील न करे left out. चारों ने मिलकर घर में एक सिस्टमैटिक "sex schedule" और "chores chart" बनाया है, जो फ्रिज पर चिपका हुआ है.

क्यों ट्रेंड कर रही है ये फैमिली?

क्योंकि इस पॉली-फैमिली ने साबित कर दिया कि प्यार का कोई एक तरीका नहीं होता. अगर Communication Strong हो, Respect हो और टाइम की सही Planning हो - तो चार लोगों का रिश्ता भी एकदम फिट चल सकता है. केल कहती हैं, 'अब सब बैलेंस में है. कोई भी jealous नहीं होता और हम सब openly बात कर पाते हैं. ब्रूनो के साथ अकेला टाइम आज भी उतना ही exciting लगता है.

अगला लेख