Begin typing your search...

महिला सांसद ने सुनवाई के दौरान दिखाई न्यूड तस्वीर, 10000 सेक्स वीडियो का दावा; नैन्सी मेस ने पूर्व मंगेतर पर लगाए ये आरोप

अमेरिका की महिला सांसद नैन्सी मेस ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान एक बड़ा खुलासा करते हुए खुद की न्यूड तस्वीर दिखाई, जो उनके अनुसार पूर्व मंगेतर ने चोरी-छिपे रिकॉर्ड की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके एक्स-फियान्से पैट्रिक ब्रायंट ने न केवल उनका वीडियो बिना सहमति के शूट किया. बल्कि उनके साथ यौन उत्पीड़न, बलात्कार और शारीरिक शोषण भी किया.

महिला सांसद ने सुनवाई के दौरान दिखाई न्यूड तस्वीर, 10000 सेक्स वीडियो का दावा; नैन्सी मेस ने पूर्व मंगेतर पर लगाए ये आरोप
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 May 2025 3:46 PM IST

अमेरिकी हाउस ओवरसाइट कमेटी में सोमवार को एक बेहद चौंकाने वाला और भावनात्मक क्षण सामने आया जब रिपब्लिकन सांसद नैन्सी मेस ने एक समिति की सुनवाई के दौरान खुद की कथित न्यूड तस्वीर सार्वजनिक रूप से दिखाई और दावा किया यह तस्वीर उनके पूर्व मंगेतर ने उनकी जानकारी और अनुमति के बिना रिकॉर्ड की थी.

यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब नैन्सी मेस वीडियो वॉय्यूरिज्म (गुप्त रिकॉर्डिंग) के खिलाफ सख्त कानून बनाने की वकालत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि 'स्वतंत्रता कोई कल्पना नहीं, यह हक है कि कोई आपकी निजी जिंदगी को आपकी अनुमति के बिना कैमरे में कैद न करे. मैं यहां एक सांसद नहीं, बल्कि एक सर्वाइवर (पीड़िता) के रूप में खड़ी हूं.

बैठक के दौरान उनके पीछे बड़े पोस्टर पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें लगी थीं, जो कथित तौर पर निगरानी कैमरे से ली गईं थीं. इन तस्वीरों में पीली रेखा से उनकी नग्न परछाई (सिल्हूट) को दर्शाया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा रहा है. मेस ने अपने पूर्व मंगेतर पैट्रिक ब्रायंट पर सिर्फ गुप्त रिकॉर्डिंग ही नहीं, बल्कि बलात्कार और शारीरिक शोषण जैसे संगीन आरोप भी लगाए हैं.

आरोपों पर क्या बोला महिला का पूर्व मंगेतर?

हालांकि, ब्रायंट ने इन आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए पूरी तरह से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि 'मैंने कभी किसी को रिकॉर्ड नहीं किया, न ही किसी का यौन शोषण किया है. नैन्सी मेस जो आरोप लगा रही हैं, वे पूरी तरह गलत और व्यक्तिगत बदले की भावना से प्रेरित हैं.

ब्रायंट ने यह भी आरोप लगाया कि मेस अपनी सांसदीय विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं ताकि सदन के भीतर दिए गए बयानों पर कोई कानूनी कार्यवाही न हो सके. अमेरिकी संविधान का 'स्पीच एंड डिबेट क्लॉज' सांसदों को आधिकारिक कार्यों के दौरान बोले गए बयानों पर कानूनी सुरक्षा देता है. "अगर उन्हें वास्तव में न्याय चाहिए होता, तो वे सदन के बाहर जाकर मामला दर्ज करातीं,'

यह पहला मौका नहीं है जब नैन्सी मेस ने सार्वजनिक रूप से यह मुद्दा उठाया हो. इससे पहले फरवरी में, उन्होंने एक ज्वलंत भाषण में दावा किया था कि ब्रायंट और उनके तीन बिजनेस पार्टनर न केवल उनके साथ, बल्कि अन्य महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ भी 'भयानक यौन अपराधों' में शामिल रहे हैं.

मेस ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ब्रायंट के पास से 10,000 से अधिक वीडियो और तस्वीरें बरामद की हैं, जिनमें बलात्कार, वॉय्यूरिज्म और दुर्व्यवहार के सबूत हैं. फिलहाल, साउथ कैरोलिना स्टेट लॉ एन्फोर्समेंट डिवीजन मामले की जांच कर रही है. ब्रायंट का कहना है कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.

अगला लेख