Begin typing your search...

हम आपकी पत्नी को बेहद पसंद करते हैं, जब On Call पुतिन ने ट्रंप की पत्नी को कह दी ये बात, US राष्ट्रपति ने दिया ये जवाब

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन युद्ध पर गंभीर बातचीत के दौरान पुतिन ने मेलानिया की तारीफ की. ट्रंप बोले- 'पुतिन ने कहा, 'हम आपकी पत्नी का बहुत सम्मान करते हैं. मैंने पूछा - ‘और मेरा क्या?’ तो पुतिन बोले- ‘हमें मेलानिया ज़्यादा पसंद हैं.

हम आपकी पत्नी को बेहद पसंद करते हैं, जब On Call पुतिन ने ट्रंप की पत्नी को कह दी ये बात, US राष्ट्रपति ने दिया ये जवाब
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 May 2025 9:15 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक ऐतिहासिक कानून पर हस्ताक्षर किए, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाए गए अश्लील फोटो और वीडियो को अपराध की श्रेणी में लाता है. इस क़ानून का नाम है - 'टेक इट डाउन एक्ट'. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को भी कानून पर सह-हस्ताक्षर करने का मौका दिया.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन युद्ध पर गंभीर बातचीत के दौरान पुतिन ने मेलानिया की तारीफ की. ट्रंप बोले- 'पुतिन ने कहा, 'हम आपकी पत्नी का बहुत सम्मान करते हैं. मैंने पूछा - ‘और मेरा क्या?’ तो पुतिन बोले- ‘हमें मेलानिया ज़्यादा पसंद हैं.

ट्रंप ने की मेलानिया की तारीफ

राष्ट्रपति ट्रंप ने मेलानिया की सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने फोस्टर केयर से निकलने वाले युवाओं के लिए 25 मिलियन डॉलर की मदद जुटाई है. कार्यक्रम में एक्स (Twitter) की CEO लिंडा याकारिनो भी मौजूद थीं, जिन्हें ट्रंप ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में उनके योगदान की सराहना की.

यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी फर्स्ट लेडी ने राष्ट्रपति के साथ मिलकर किसी कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। मेलानिया ने इस कानून को “महत्वपूर्ण कदम” बताते हुए कहा कि यह नई पीढ़ी को डिजिटल शोषण से सुरक्षा प्रदान करेगा.

उन्होंने कहा, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया बच्चों के लिए डिजिटल मिठाई की तरह हैं – मीठे, लुभावने और भावनाओं को प्रभावित करने वाले. लेकिन यह सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि हथियार भी बन सकते हैं.

क्या है 'Take It Down Act'?

यह कानून उन सभी लोगों को सजा देने की बात करता है जो बिना इजाज़त किसी की अश्लील फोटो या वीडियो, चाहे असली हो या AI से बनाए गए हो, इंटरनेट पर डालते हैं. इसे “रीवेंज पॉर्न” और “डीपफेक” जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लाया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख