Begin typing your search...

'अब हम मिलकर...', पीएम मोदी ने 'दोस्त' ट्रंप को दी जीत की बधाई, इन वर्ल्ड लीडर्स ने भी भेजी शुभकामनाएं

PM Modi to Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया के युद्ध के मैदान राज्यों में जीत हासिल की. कमला हैरिस की चुनौती का सामना करते हुए, जो राज्य को पलटने और 270 चुनावी वोटों के लिए अपने रास्ते को साफ करने की कोशिश कर रही थीं.

अब हम मिलकर..., पीएम मोदी ने दोस्त ट्रंप को दी जीत की बधाई, इन वर्ल्ड लीडर्स ने भी भेजी शुभकामनाएं
X
PM Modi to Donald Trump
( Image Source:  x.com/narendramodi )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 6 Nov 2024 5:23 PM IST

PM Modi to Donald Trump: अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत अब पक्की हो चुकी है. अपनी जीत के बाद ट्रम्प फ्लोरिडा कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को गले लगाया. अब उन्हें दुनियाभर के नेता की ओर से बधाई मिल रही है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री और ट्रम्प के दोस्त पीएम मोदी की बधाई भी शामिल है.

पीएम मोदी ने ट्रम्प को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा- हार्दिक बधाई मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प,आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.'

बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्रम्प को दी बधाई

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बधाई देते हुए लिखा- 'प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रम्प, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजरायल और अमेरिका के बीच महान संबंध को स्थापित करेगी. यह एक बड़ी जीत है! सच्ची दोस्ती में, आपका, बेंजामिन और सारा नेतन्याहू.'

युक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की बधाई

युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी जीत की बधाई देते हुए बेहतर रिश्तों की बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि बधाई हो डोनाल्ड ट्रम्प, प्रभावशाली चुनावी जीत! मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ हमारी शानदार बैठक याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को समाप्त करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने डोनाल्ड ट्रम्प को दी बधाई

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीस ने डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी. उन्होंने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश पर जोर डाला. उन्होंने लिखा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी चुनावी जीत पर बधाई. ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी महान मित्र और सच्चे सहयोगी हैं. साथ मिलकर काम करते हुए, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे राष्ट्रों और लोगों के बीच साझेदारी भविष्य में भी मजबूत बनी रहे.'

स्पेन के प्रधानमंत्री ने ट्रम्प को बधाई दी

एक्स पर एक पोस्ट में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने लिखा, 'हम अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों और एक मजबूत ट्रांसअटलांटिक साझेदारी पर काम करेंगे.'

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री मोंटेनेग्रो ने ट्रम्प को बधाई दी

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो मोंटेनेग्रो ने कहा कि वह पुर्तगाल और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय और नाटो तथा बहुपक्षीय स्तर पर दीर्घकालिक और ठोस संबंधों की भावना के अनुरूप ट्रम्प के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.

जापान के प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी

जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी घोषित जीत के लिए बधाई दी.

नाटो नेता ट्रम्प के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं

नाटो महासचिव मार्क रूट ने कहा कि वह ट्रम्प के साथ मिलकर ताकत के माध्यम से शांति को आगे बढ़ाने के लिए काम करने के लिए उत्सुक हैं. रूटे ने कहा, 'हम वैश्विक स्तर पर बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिसमें अधिक आक्रामक रूस से लेकर आतंकवाद, चीन के साथ रणनीतिक प्रतिस्पर्धा और साथ ही चीन, रूस, उत्तर कोरिया और ईरान के बीच बढ़ता तालमेल शामिल है.'

अगला लेख