क्वाड सम्मेलन में PM मोदी का चीन को संदेश, 'हम किसी के खिलाफ नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. वहीं अमेरिका में PM ने QUAD 2024 में शिरकत की. शनिवार को शुरू हुए इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि चतुर्भुज गठबंधन ‘यहां हमेशा के लिए’ है और ‘किसी के खिलाफ नहीं’ है. इसी के साथ सम्मेलन में PM ने मोदी ने कैंसर पर भी बात की.

PM Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. वहीं अमेरिका में PM ने QUAD 2024 में शिरकत की. शनिवार को शुरू हुए इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि चतुर्भुज गठबंधन ‘यहां हमेशा के लिए’ है और ‘किसी के खिलाफ नहीं’ है.
उन्होंने चीन के संदर्भ में कहा कि क्वाड के नेता नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और संप्रभुता के सम्मान के पक्षधर हैं. इस भाषण में पीएम ने चीन को खास संदेश देते हुए कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विशेष तौर पर चीन के खिलाफ खड़ा किया गया है, उसके अस्तित्व को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह संगठन हमेशा स्थिर रहने वाला है.
तनावों और संघर्षों से घिरा विश्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'हमारी बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ है. ऐसे में साझा Democratic Values के आधार पर Quad का मिलकर साथ चलना पूरी मानवता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. हम किसी के खिलाफ नहीं है. हम सभी एक नियम आधारित अतर्राष्ट्रीय ऑडर, संप्रुभता, क्षेत्रिय अखंडता के सम्मान और सभी समलों के शांतिपूर्ण ढंग से हल निकालने का समर्थन करते हैं.
क्वाड सम्मेलन में पीएम ने किसे धन्यवाद कहा?
'क्वाड यहाँ रहने, सहायता करने, साझेदारी करने और पूरक बनने के लिए है.' मैं एक बार फिर राष्ट्रपति बाइडेन और अपने सभी साथियों का अभिवादन करता हूं को बधाई देता हूँ. हमें 2025 में क्वाड लीडर्स समिट का आयोजन भारत में करने में खुशी होगी." उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में 2021 में पहली Quad समिट का आयोजन किया गया और इतने कम समय में हमने अपने सहयोग को हर दिशा में अभूतपूर्व रूप से बढ़ाया है.
महामारी के दौरान लिया क्वाड इनीशिएटिव
PM ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हमने क्वाड वैक्सीन इनीशिएटिव लिया था. इस पर मुझे खुशी है कि Quad में हमने सर्वाइकल कैंसर जैसे challenge का मिलकर सामना करने का निर्णय किया है. इसी के साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का burden कम करने के लिए prevention, screening, diagnosis और treatment की integrated approach जरूरी है. भारत में बड़े पैमाने पर बहुत ही कॉस्ट इफेक्टिव सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग cost effective cervical cancer screening कार्यक्रम चल रहा है. साथ ही भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम चला रहा है और सबको affordable cost पर दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए special सेंटर भी बनाए गए है. भारत ने cervical cancer के लिए अपनी vaccine भी बनाई है.