Begin typing your search...

Pennsylvania में क्रैश होकर गिरा प्लेन, कई गाड़ियों में लगी भीषण आग; VIDEO वायरल

Pennsylvania में एक प्लेन जमीन पर टकराकर क्रैश हो गया, जिसके कारण कई गाड़ियों में आग लग गई. हालांकि, प्लेन में बैठे 5 पांच सही सलामत हैं. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में काले धुएं के गुबार से लोग परेशान हो गए.

Pennsylvania में क्रैश होकर गिरा प्लेन, कई गाड़ियों में लगी भीषण आग; VIDEO वायरल
X
( Image Source:  X-AZ_Intel_ )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 March 2025 9:03 AM IST

रविवार के दिन पेंसिल्वेनिया के लैंकेस्टर काउंटी के मैनहेम टाउनशिप में फेयरव्यू ड्राइव और मीडोव्यू कोर्ट के इलाके में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. जैसे ही प्लेन जमीन से टकराया और फिर धमाका हुआ. इसके कारण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसके चपेट में पेड़ और गाड़ियां भी आ गए.

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही, मेडिकल और एम्बुलेंस मौके पर हैं. इस घटना के सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें ब्रेथेन विलेज रिटायरमेंट होम की पार्किंग में छोटे जेट के क्रैश होने के बाद हवा में काले धुएं के गुबार उठते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एयरक्राफ्ट में थे पांच लोग

लोकल इमरजेंसी स्कैनर रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर कई गाड़ियों में आग लगी हुई है. इसके अलावा, कई लोग जल भी गए हैं. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि सिंगल-इंजन बीचक्राफ्ट बोनान्ज़ा में पांच लोग सवार थे, जो ओहियो के स्प्रिंगफील्ड-बेकले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के लिए जा रहा था.

पायलट ने दिया था इंडिकेशन

ये लोग इस दुर्घटना में बच गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. एयर ट्रैफिर रेडियो ट्रांसमिशन बताता है कि पायलट ने इस हादसे से ठीक पहले एक ओपन डोर के बारे में बताया था.

पांच गाड़ियों में लगी आग

इसके अलावा, मैनहेम टाउनशिप फायर चीफ स्कॉट लिटिल ने एक न्यूज़ कांफ्रेंस में कहा कि जमीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ और कोई भी इमारत क्षतिग्रस्त नहीं हुई, लेकिन पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. इस हादसे के बाद रूट 501 बंद है.

सभी लोग हैं सुरक्षित

मैनहेम टाउनशिप के पुलिस चीफ डुआने फिशर ने राहत जताते हुए कहा कि दुर्घटना के कारण किसी की जान नहीं गई. इसके आगे उन्होंने एक कांफ्रेंस में कहा कि 'मुझे नहीं पता कि मैं इसे चमत्कार मानता हूं या नहीं, लेकिन यह सच है कि इस हादसे में सभी लोग बच गए. यह एक अद्भुत बात है. हालांकि, अभी तक बीचक्राफ्ट बोनान्ज़ा पर सवार पांच लोगों की पहचान नहीं की गई है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख