Begin typing your search...

White House के बाहर गोलियों तड़तड़ाहट! ये शख्स लहरा रहा था बंदूक तो सीक्रेट सर्विस ने चलाई गोली; कहां थे ट्रंप?

रविवार तड़के व्हाइट हाउस के पास अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने एक हथियारबंद व्यक्ति को गोली मार दी, जो कथित रूप से इंडियाना से आया था. सीक्रेट सर्विस द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह घटना व्हाइट हाउस से एक ब्लॉक की दूरी पर हुई, जिसमें कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ. घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे.

White House के बाहर गोलियों तड़तड़ाहट! ये शख्स लहरा रहा था बंदूक तो सीक्रेट सर्विस ने चलाई गोली; कहां थे ट्रंप?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 March 2025 8:26 PM IST

रविवार तड़के व्हाइट हाउस के पास अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने एक हथियारबंद व्यक्ति को गोली मार दी, जो कथित रूप से इंडियाना से आया था. सीक्रेट सर्विस द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह घटना व्हाइट हाउस से एक ब्लॉक की दूरी पर हुई, जिसमें कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ. घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे.

अमेरिकी समाचार एजेंसी एनपीआर के मुताबिक, इंडियाना पुलिस ने पहले ही इस व्यक्ति को आत्महत्या की प्रवृत्ति रखने वाला संभावित खतरा मानते हुए सीक्रेट सर्विस को सतर्क कर दिया था. एजेंटों ने व्हाइट हाउस के पास संदिग्ध की कार और उसके विवरण से मेल खाने वाले व्यक्ति को पाया. जब एजेंट उसके पास पहुंचे, तो वह कार में बैठा था और उसके पास एक बंदूक थी. अचानक गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

सीक्रेट सर्विस ने कहा, 'जैसे ही अधिकारी निकट पहुंचे, व्यक्ति ने बंदूक लहराई, जिससे सशस्त्र मुठभेड़ हुई और एजेंटों ने गोलियां चलाईं.' इस घटना की जांच मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के आंतरिक मामलों की बल जांच टीम कर रही है, जो कोलंबिया जिले में पुलिस गोलीबारी की घटनाओं की निगरानी करती है. फिलहाल, संदिग्ध की हालत अज्ञात है और सीक्रेट सर्विस कर्मी सुरक्षित हैं.

White House में नहीं थे ट्रंप

साल 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावी रैलियों के दौरान तीन बार हमले हुए थे. 13 जुलाई 2024 को पेन्सिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगी थी. इस हमले के बाद सुरक्षा को लेकर कई सख्त कदम उठाए गए. व्हाइट हाउस के पास हुई ताजा घटना ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस बार ट्रप व्हाइट हाउस में नहीं थे.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख