पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि या सेल्फी शो? ताबूत के पास हंसते हुए लोगों ने ली फोटो-वीडियो
पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने अजीब हरकते की. लोगों के हाथ में फोन दिखाई दिए, जिससे वह ताबूत के पास फोटो और वीडियो ले रहे थे. हद तक हो गई, जब गार्ड्स के मना करने के बावजूद भी लोगों ने ऐसा करना बंद नहीं किया.

सोचिए भला क्या हो जब लोग मरे हुए इंसान के साथ भी सेल्फी और वीडियो लेने गए. इस बात से यह साफ नजर आता है कि आजकल की दुनिया में सब कुछ बस दिखावा है. कोई तमीज और कॉमन सेंस नाम की चीज बची ही नहीं है.
दरअसल पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने के बजाय कुछ लोग फोन से उनकी फोटो खींचने और वीडियो बनाने में ज्यादा बिजी थे. इतना ही नहीं, इस दौरान वह मुस्कुराते हुए नजर आए.
मना करने पर भी नहीं माने लोग
कहने के बावजूद इन लोगों ने अपना फोन नहीं रखा, बल्कि कई फोन में दिखाई दे रहे थे, जैसे कोई कॉन्सर्ट हो. भीड़ में ज्यादातर लोगों के फोन थे, जो पोप की फोटो और वीडियो ले रहे थे.
लोगों का फूटा गुस्सा
इस हरकत पर लोगों का गु्स्सा फूटा. जहां एक यूजर ने लिखा ' इसका सिस्टिन चैपल से क्या लेना-देना है? यह सिस्टिन चैपल नहीं है और आपको सैन पिएत्रो में फोटो लेने की अनुमति है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा ' सोशल मीडिया ने दुनिया में बहुत सी पवित्र चीजों को नष्ट कर दिया है. मैं सच में सोशल मीडिया को बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं.' तीसरे ने कमेंट करते हुए कहा कि' मुझे लगता है कि सोशल मीडिया का मानवता पर बहुत बुरा असर पड़ा है. यह सचमुच आश्चर्यजनक है कि लोगों में खुद की फोटो पोस्ट करने के अलावा किसी भी चीज़ के प्रति इतना कम सम्मान है. एक यूजर ने लिखा' आजकल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बहुत दुखद है.'
कब दी जाएगी अंतिम विदाई
26 अप्रैल को सुबह 10 बजे, सेंट पीटर्स बेसिलिका के सामने स्थित चौक में उनकी अंतिम विदाई दी जाएगी. इस अवसर पर देश-विदेश के प्रमुख नेता और धार्मिक गुरु उपस्थित होंगे. पोप का दफन वेटिकन के बाहर किया जाएगा और उनका ताबूत उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार, सांता मारिया मैगीगोर के रोमन बेसिलिका में ले जाया जाएगा.