Begin typing your search...

सूंघो तो जानो! जापान में बाघ-बिल्ली के बट सूंघ रहे लोग, अजीबो-गरीब वीडियो देख आपका भी दिमाग हिल जाएगा

भला कौन ऐसा होगा जो जानवरों के बट की स्मेल सूंघना पसंद करेगा? है न, लेकिन आपको दुनिया में ऐसे भी लोग मिल जाएंगे. दरअसल जापान में अब लोग बाघ-बिल्ली के बट सूंघ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सूंघो तो जानो! जापान में बाघ-बिल्ली के बट सूंघ रहे लोग, अजीबो-गरीब वीडियो देख आपका भी दिमाग हिल जाएगा
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 May 2025 6:17 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि सभी की वाइल्डेस्ट फैंटसी होती है, लेकिन कुछ ऐसी भी होती है, जिसे सुन या तो आपकी हंसी निकल जाएगी या आप बस हैरान हो जाएंगे. क्या आप जानवरों के बट की स्मैल सूंघने के बारे में सोच सकते हैं? शायद आपके दिमाग में ऐसा ख्याल भी न आए, लेकिन जापान में सब कुछ मुमकिन है.

अब आप यहां खुशी-खुशी अपनी मर्जी से एनिमल बट स्मैल का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. यहां एक म्यूजियम में लोग जानवरों की बम स्मैल सूंघने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है.

Atoa एक्वेरियम का एग्जीबिशन

यकीन मानिए ये कोई मज़ाक नहीं है, बल्कि कोबे शहर में मौजूद Atoa Aquarium में एक एग्जीबिशन का हिस्सा है. जिसे लोग आजकल सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम रील ने मचाया बवाल

इसका वीडियो इंस्टाग्राम पेज 'वीरोड' ने शेयर किया है. यह कंपनी ग्रुप एडवेंचर ट्रिप्स होस्ट करती है. 18 मई को उन्होंने एक रील शेयर की, जिसका कैप्शन है 'हां, ये सच में होता है!' वीडियो में एक महिला दिखाई देती है जो म्यूज़ियम में जानवरों की फोटो के पास जाती है. वह सबसे पहले एक बिल्ली जैसी तस्वीर के पास रुकती है. महिला फोटो के उस हिस्से को छूती है, जहां से स्मेल आती है और सूंघती है. इसके बाद वह पेंगुइन, बाघ और दूसरे जानवरों की भी गंध सूंघती है, जैसे यह कोई खेल हो!

जब महिला ने सूंघी बाघ की बट

वीडियो में एक खास पल लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहा है, जब एक विजिटक बाघ के बट की स्मेल सूंघने के बाद तुरंत ड्रामे भरे अंदाज़ में पीछे गिर जाती है और कहती है ओह माय गॉड. ये पल इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को 2.5 लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है और हजारों लोगों ने कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.

क्या कोई टेस्ट सेक्शन है?

इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक ने लिखा है कि 'मेरे कुत्ते को यह बहुत पसंद आएगा.' वहीं, दूसरे ने कमेंट किया 'क्या कोई टेस्ट सेक्शन है.'

Viral Video
अगला लेख