Begin typing your search...

बिल्ली की पीठ पर गांजा और हेरोइन, कोस्टा रिका जेल में ड्रग्स की तस्करी का नया तरीका, देखें VIDEO

कोस्टा रिका में अब जेलों के अंदर बिल्लियों के जरिए ड्रग्स सप्लाई की जा रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बिल्ली के शरीर एक पैकेट बंधा हुआ था, जिसको लेकर बाद में पुलिस ने बताया कि इसमें उन्हें गांजा और हेरोइन ड्रग्स मिले.

बिल्ली की पीठ पर गांजा और हेरोइन, कोस्टा रिका जेल में ड्रग्स की तस्करी का नया तरीका, देखें VIDEO
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 May 2025 5:39 PM IST

कोस्टा रिका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक काली और सफेद बिल्ली का इस्तेमाल जेल में ड्रग्स की तस्करी के लिए किया गया था. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सभी को हैरान कर दिया. यह बात 6 मई की है, जब पोकोसी जेल के बाहर एक बिल्ली घूम फेंस के पास घूम रही थी.

सिक्योरिटी गार्ड को उसके शरीर पर टेप से चिपका हुआ बिल्ली का बच्चा दिखा. जहां थोड़ी ही देर बाद बिल्ली की हरकतों पर गार्ड्स को शक होने लगा और जैसे ही उन्होंने बिल्ली को पास जाकर देखा, तो पता चला कि उसके जरिए जेल में ड्रग्स सप्लाई की जा रही थी.

235 ग्राम मारिजुआना और हेरोइन बरामद

इसके बाद पुलिस वालों ने बिल्ली को पकड़ा और पाया कि उसने कोई बिल्ली का बच्चा नहीं था बल्कि ड्रग्स को पैकेट में भरकर बिल्ली के शरीर पर टेप से चिपकाया था. फिर पुलिस वालों ने टेप हटाई और 236 ग्राम मारिजुआना, 68 ग्राम हेरोइन और रोलिंग पेपर की दो शीट बरामद की.

पुलिस जुटी जांच में

जेल अधिकारियों ने बिल्ली को हेल्थ चेकअप के लिए नेशनल एनिमल हेल्थ सर्विस को सौंप दिया है और अब पुलिस इस जांच में जुट गई है कि आखिर बिल्ली को जेल तक कैसे भेजा गया और इस घटना में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल था या नहीं.

बिल्लियों का जेल में तस्करी के लिए उपयोग

अपराधी अब बिल्लियों का उपयोग करके जेलों में नशीले पदार्थ भेजने की कोशिश करते हैं. इन बिल्लियों को या तो भोजन के साथ अंदर भेजा जाता है या जेल के भीतर ट्रेन किया जाता है और फिर कैदियों द्वारा उन्हें नशीला पदार्थ दिया जाता है. 2023 में कोस्टा रिका में देश भर में 21.3 टन कोकीन जब्त की. यह घटना इस बढ़ते अपराध के एक और उदाहरण के रूप में सामने आई है, जो जेलों में ड्रग्स की तस्करी के तरीकों की चौंकाने वाली सच्चाई को दिखाती है.

crimeवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख