Begin typing your search...

चीन में पैसेंजर बोट और जहाज के बीच जोरदार टक्कर, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 अभी भी लापता

China boat collision: चीन के हुनान प्रांत में युआनशुई नदी पर हुए हादसे में 19 लोग पानी में गिर गए. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि अभी भी 5 लोग लापता हैं और रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है. वीडियो में बहुत बड़े तेल रिसाव को साफ करने वाले जहाज को शांत पानी में पीछे से नौका से टकराते हुए दिखाया गया है

चीन में पैसेंजर बोट और जहाज के बीच जोरदार टक्कर, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 अभी भी लापता
X
China boat collision
( Image Source:  AI: Representative Image )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 27 Nov 2025 3:24 PM IST

China boat collision: चीन के हुनान प्रांत में एक पैसेंजर बोट के एक औद्योगिक जहाज से टकरा गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं. यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी ने दी.

सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को एक तेल रिसाव सफाई जहाज के एक यात्री जहाज से टकराने से 19 लोग पानी में गिर गए. तीन लोगों को बचा लिया गया और दो लोग कुछ ही देर बाद मृत पाए गए.

पानी गहरा और लापता 5 लोगों की तलाश जारी

आपातकालीन कर्मचारियों ने शुक्रवार रात यात्री जहाज को बरामद कर लिया. इसके बाद 9 और पीड़ितों की मौत की पुष्टि की गई. जिससे मरने वालों की संख्या 11 हो गई. जिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई, वहां पानी गहरा है और रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा. वे अभी भी लापता पांच लोगों की तलाश कर रहे हैं.

पैर से खिड़की तोड़ बचाई जान

शंघाई के एक अख़बार द पेपर को एक रिश्तेदार ने बताया कि एक व्यक्ति जिसे बचाया गया था. वह अपने पैर से खिड़की तोड़कर बोट से बच निकला. रिश्तेदार ने यह भी बताया कि बोट ही लोगों के लिए उनके गांव से आने-जाने का मुख्य ज़रिया है.

500 से ज़्यादा रेस्क्यू टीम कर रहे काम

बचाव मुख्यालय के अनुसार, नदी के जिस हिस्से में यह घटना घटी है. वहां पानी की औसत गहराई 60 मीटर से अधिक और चौड़ाई 500 मीटर तक है. नदी के किनारे अशांत धाराएं हैं, जिससे रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आ रही है.

500 से ज़्यादा रेस्क्यू टीम पूरी ताकत से खोज और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. डूबी हुई यात्री नाव को बचा लिया गया है और उसे पानी की सतह पर लाया गया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख