Begin typing your search...

Congratulations बोलने की जल्दी में Shahbaz Sharif ने तोड़ दिया क़ानून! अब X पर हो रही लानत मलानत

PM Shahbaz Sharif to Donald Trump: पाकिस्तान से सुरक्षा मुद्दों के लेकर अपने देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बैन कर रखा है. अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पीएम शहबाज शरीफ ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई कैसे दी और अगर दी तो प्रधानमंत्री ने कानून तोड़ा है.  

Congratulations बोलने की जल्दी में Shahbaz Sharif ने तोड़ दिया क़ानून! अब X पर हो रही लानत मलानत
X
Pakistan PM Shehbaz Sharif congratulated Donald Trump
( Image Source:  ANI, Canva )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 9 Nov 2024 2:36 PM

Pakistan PM Shehbaz Sharif congratulated Donald Trump: पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' बैन है, लेकिन ऐसा लगता है है कि कानून बनाकर वहां के प्रधानमंत्री साहब शहबाज शरीफ ही भूल गए हैं. फिर क्या था सोशल मीडिया साइट एक्स पर ही हो गई उनकी लानत मलानत.

दरअसल, पीएम शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनावों में उनकी जीत पर बधाई दी. उन्होंने ऐसा VPN का यूज कर किया. अब भईया जब देश का प्रधान ही कानून तोड़ेगा तो जनता से क्या ही उम्मीद है.

पीएम शहबाज ने कानून तोड़ दी बधाई

एक्स पर पोस्ट में पीएम शहबाज पर लिखा, 'राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका पार्टनरशिप को और मजबूत और व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

हालांकि, बधाई के साथ एक्स की ओर से एक नोट भी था, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. वह एक्स तक पहुंचने के लिए VPN का उपयोग कर रहे हैं, जो पाकिस्तानी कानून के अनुसार गैरकानूनी है.

पहली बार नहीं तोड़ा है पीएम शहबाज ने कानून

ये पहली बार नहीं था कि पीएम शहबाज ने कानून तोड़ा हो. उन्होंने इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया पर जीत के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को बधाई देने के लिए भी एक्स हैंडल का सहारा लिया था.

पीएम शहबाज का ये पोस्ट पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस के बीच हुई है. इस साल की शुरुआत में देश के आंतरिक मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लेकर चिंताओं का हवाला देते हुए एक्स पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था. रिपोर्टों के मुताबिक, सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के देश के नियमों का पालन न करने का हवाला दिया.

अगला लेख