मैं इसकी बीवी की दलाली करती थी... जब आपस में लड़ने लगे पाकिस्तानी पत्रकार, गाली गलौज का Video Viral
Pakistani journalist Viral: इंटरनेट पर दो पाकिस्तानी पत्रकार का आपस में लड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक-दूसरे को गंदी-गंदी गाली देते नजर आ रहे हैं. जर्नलिस्ट सफीना खान और असद मलिक के साथ यह झगड़ा हुआ. खान का आरोप है कि असद मलिक और एआरवाई न्यूज व हम न्यूज के पत्रकार ने उन पर हमला किया. साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी.

Pakistani journalist Viral: पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन मीम्स बनते हैं और वायरल होते हैं. अब लंदन से दो पाकिस्तानी पत्रकारों का आपस में लड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जर्नलिस्ट सफीना खान और असद मलिक है. दोनों एक-दूसरे को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. हालांकि आसपास मौजूद मामले को शांत कराने की कोशिश करते हैं.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के जेल में पूर्व पीएम इमरान खान के सहयोगी और पाकिस्तान तहरीक-इंसाफ के महासचिव सलमान अकरम राजा की प्रेस में दोनों पत्रकार शामिल होने गए थे, तभी आपस में लड़ पड़े. सोशल मीडिया पर लड़ाई का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
क्यों हुई लड़ाई?
सफीना खान पाकिस्तान के एक NEO न्यूज से जुड़ी हुई हैं. खान का आरोप है कि असद मलिक और एआरवाई न्यूज व हम न्यूज के पत्रकार ने उन पर हमला किया. साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. पोस्ट में सफीना ने लिखा, सलमान अकरम राजा के कवरेज के दौरान मुझे मोहसिन नकवी, टीवी लंदन के रिपोर्टर असद मलिक और एआरवाई न्यूज के रिपोर्टर फरीद और हम न्यूज के रिपोर्टर रफीक ने परेशान किया और गलत व्यवहार किया.
मेरी मां को गाली दी- सफीना
सफीना ने लंदन पुलिस को टैग करते हुए कहा, अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ ये पत्रकार होंगे. उन्होंने कहा, मुझे एसिड अटैक की धमकी भी दी गई थी. उसने आगे लिखा कि अगर कोई आदमी उठकर मुझे या मेरी मां को गाली देता है तो मैं उसे उसके घर की महिलाओं से दोगुनी गाली दूंगी. जितना चिल्लाओगे और गाली सुनोगे. वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे के परिवार के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं, जिसमें कई बार सुअर जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया.
आरोपों पर असद का बयान
अपने ऊपर लगे आरोपों पर असद मलिक ने खान ने प्रतिक्रिया दी और आरोपों को झूठा बताया. उन्होंने लिखा, ये झूठे और निराधार आरोप हैं जो उनके पिछले व्यवहार के पैटर्न के अनुरूप है. असद ने कहा, खान ने बिना किसी उकसावे के उन्हें और अन्य लोगों को गाली दी. दो पत्रकार को लड़ते देख यूजर्स काफी मजाक उड़ा रहे हैं, कि कैसे पढ़े-लिखे लोग पब्लिक प्लेस पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.