Begin typing your search...

आतंक को पालने वाला 'ना पाक' ने दुनिया के सामने कब- कब मासूम बनने का किया ड्रामा? पहलगाम हमले के बाद मांगता फिर रहा सबूत

Pakistan News: पाकिस्तान हमेशा से आतंकवादियों को पनाह देता आया है. फिर पीओके के रास्ते भारत में घुसपैठ कराता है और आतंकी हमले को अंजाम देता आया है. ऐसा कई बार हुआ जब-जब भारत में आतंकी हमला हुआ पाक को सबूत दिए गए लेकिन उसने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया. इस बार भी पाकिस्तान के पीएम ने पहलगाम हमले का जांच पता लगाने के आदेश दिए हैं. लेकिन गलती नहीं मानी.

आतंक को पालने वाला ना पाक ने दुनिया के सामने कब- कब मासूम बनने का किया ड्रामा? पहलगाम हमले के बाद मांगता फिर रहा सबूत
X
( Image Source:  ani )

Pakistan News: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे, आतंकवादियों ने धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए और सेवाओं पर रोक लगा दी. हालांकि खुद की गलती होने पर भी पाक नियंत्रण रेखा (LoC) लगातार गोलीबारी से बाज नहीं आ रहा है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा यानी LoC पार (पाक) कांटेदार बाड़ों के पीछे आतंकी लॉन्चपैड्स स्थित है. जिनका काम आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराना. वहीं दूसरी ओर स्थित है पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (POK) भारत के उस क्षेत्र का हिस्सा जिस पर अब भी पाकिस्तानी सेना का अवैध कब्जा है. इन्हीं बाड़ों को पार कर आतंकी भारत में घुसपैठ करते हैं और दहशत फैलाने वाली घटनाओं को अंजाम देते हैं.

अपनी नापाक हरकत से मजबूर पाकिस्तान

  • पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण प्रदान करता है. हालांकि भारत लगातार उसे चेतावनी देता आया है. इसके बावजूद इस्लामाबाद हर बार अनजान बनने का दिखावा करता है.
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. शरीफ ने एक निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच की मांग की. सालों से पाकिस्तान यही करता आ रहा है हर एक हमले के बाद पलड़ा झाड़ते नजर आता है.
  • वर्ष 1965 के युद्ध के बाद इन आतंकी ढांचे बनाए गए. पाकिस्तानी सैनिकों को ऑपरेशन जिब्राल्टर के तहत कश्मीर भेजा. वेष बदलकर वहां पहुंचे और माहौल खराब करने की कोशिश की.
  • 1999 कारगिल युद्ध में भी पाकिस्तान आतंकवादी पार कर ली. तब भी इससे इनकार कर दिया. हालांकि बाद में सबूत सामने आ गए थे.
  • 1990 में भारत में पाकिस्तान रची साजिश आतंकवाद 1990 दशक से वृद्धि देखने को मिली है. इस्लामाबाद की ओर से आतंकवादियों को पनाह दी जा रही है. यही से कितने हमले को अंजाम दिया गया, जिसमें 2019 में पुलवामा हमला भी शामिल है.
  • साल 1993 में मुंबई में बम विस्फोट में 267 लोग मारे गए. इसके पीछे दाऊद इब्राहिम का हाथ था, फिर भी पाकिस्तान उसे शरण देता रहा.
  • 2021 में संसद पर आतंकी हमला हुआ, जिसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था. इसके बाद 1999 कंधार हाईजैक में पाक की कैद से पायलट को बचाने के लिए उसे रिहा करना पड़ा.
  • मुबंई के ताज होटल में 2008 में आतंकी हमला हुआ. इस दौरान आतंकवादी अजमल कसाब पकड़ा गया और इसके पीछे भी पाकिस्तान था.
  • 2016 में पठानकोट में वायुसेना के अड्डे पर आतंकी हमला हुआ था. पाकिस्तानी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
  • 2019 में पुलवामा हमला हुआ, जिसमें सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया. अब अप्रैल 2025 में पहलगाम हमला इन सबके पीछे पाकिस्तान और उसके वित्त पोषित आतंकियों का हाथ रहा है.
पाकिस्तानआतंकी हमला
अगला लेख