Begin typing your search...

भारत की हवा-पानी से भी कांप रहा पाकिस्तान! अरब सागर में अपने जवानों को दे दिया ये फरमान

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान ने पहले अरब सागर के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया था और लाइव-फायर चेतावनियां जारी की थीं. वहीं अब अपने जहाजों और युद्ध पोतों को इस क्षेत्र से दूर रहने का आदेश जारी किया है.

भारत की हवा-पानी से भी कांप रहा पाकिस्तान! अरब सागर में अपने जवानों को दे दिया ये फरमान
X
Pahalgam Terror Attack
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 26 April 2025 1:24 PM

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले में भारत ने पाकिस्तानी लिंक होने की बात साफ कर दी है. इसके बाद पाकिस्तान से सारे रिश्ते-नाते तोड़ने के साथ उसे अलग-थलग करने के लिए सरकार पूरे एक्शन में है. ऐसे में पाकिस्तान हर पल खौफ के साए में जी रहा है. उसे डर है कि भारत कब उसे उसके आतंकी कारनामों की सजा दे दे! यही कारण है कि वह अपने जवानों को आदेश पर आदेश जारी कर रहा है.

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अरब सागर में अपने नौसैनिकों को चेतावनी जारी की है. पाकिस्तान ने अपने जवानों से कहा है कि जवान और युद्धपोत अरब सागर के क्षेत्र से दूर रहें. उन्हें डर है कि भारतीय नौसैनिक कभी भी कार्रवाई कर सकते हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपनी उड़ानों को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी पाकिस्तान ने इससे पहले अरब सागर के ऊपर नो-फ्लाई जोन घोषित किया था.

तनाव के बीच समुद्र में बढ़ी भारत की ताकत

इस बीच भारतीय नौ सेना के युद्धपोत INS सूरत ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का उपयोग करके अरब सागर में एक तेज़, कम ऊंचाई वाले लक्ष्य को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. भारत के बढ़ते ताकत को देखकर पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकल गई है. भारत के लाल आंख से उसके पसीने छूट रहे हैं, लेकिन आतंकवाद के आका का इलाज तो जरूरी है.

पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद तो अरब सागर के ऊपर से उड़ी उड़ानें

पाकिस्तान की ओर से भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने से इन उड़ानों को उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व में अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है. अब उड़ानों को अरब सागर के रास्ते से गुज़रना होगा. इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. यात्रियों को डेस्टिनेशन तक पहुंचने में ज़्यादा समय लगेगा और एयरलाइनों को भी ज़्यादा खर्च करना पड़ेगा.

अगला लेख