Begin typing your search...

अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो... कमर टूटी तो PM शहबाज शरीफ की निकली आवाज, पहलगाम हमले पर कही ये बात | VIDEO

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि वह पहलगाम आतंकवादी हमले की 'तटस्थ और पारदर्शी जांच' के लिए तैयार हैं, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. इसके साथ ही उन्होंने भारत के किसी भी एक्शन का रिएक्शन देने की बात कही है.

अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो... कमर टूटी तो PM शहबाज शरीफ की निकली आवाज, पहलगाम हमले पर कही ये बात | VIDEO
X
Shehbaz Sharif
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 26 April 2025 12:29 PM IST

Pahalgam Terror Attack: चोरी और फिर सीनाजोरी! ये कहावत पाकिस्तान के खून में घुला है. पहलगाम में आतंक फैलाकर भी खुद को डिफेंड करने में लगा है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद से ही भारत एक्शन में है और सिंधु समझौता रद्द कर दिया. अब भारत के लगातार लिए जा रहे एक्शन पर पाकिस्तान की कमर टूटती जा रही है. यही कारण है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहली प्रतिक्रिया चीख-चीखकर दी है.

शहबाज शरीफ ने गीदड़ भभकी करते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो हम पूरी ताकत से जवाब देंगे. पीएम शहबाज का ये बयान पाकिस्तान की ओर जाने वाला पानी रोकने के एलान के बाद आया है. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि भारत के एक्शन से कैसे पाकिस्तान की कमर टूट रही है. पहले से ही आर्थिक रूप से कंगाल पाकिस्तान पर अब और मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है.

शांति हमारी प्राथमिकता -पीएम शहबाज शरीफ

पीएम शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले को लेकर जांच की बात करते हुए कहा, 'पहलगाम हमले को लेकर लगातार हमें दोषी ठहराया जा रहा है. एक जिम्मेदार देश के रूप में पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी जांच में भाग लेने के लिए तैयार है... शांति हमारी प्राथमिकता है. हम अपनी अखंडता और सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेंगे.' हर रोज सीजफायर का उल्लंघन करने वाली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शांति की बात कर रहे हैं.

कश्मीर पर फिर से अलापा राग

पीएम शहबाज ने एक बार फिर से कश्मीर मुद्दे को उठाया है. उन्होंने कहा, 'मुझे कश्मीर के महत्व को भी देखना होगा, जैसा कि राष्ट्र के संस्थापक कायदे-आज़म मोहम्मद अली जिन्ना ने सही कहा था कि कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है. दुर्भाग्य से कई संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के बावजूद यह विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त विवाद अनसुलझा है.'

शहबाज ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ बताया

प्रधानमंत्री ने कहा, 'दूसरी ओर पाकिस्तान ने हमेशा सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद की निंदा की है. आतंकवाद के खिलाफ विश्व के अग्रणी राष्ट्र के रूप में हमने भारी क्षति सहन की है, जिसमें 90,000 लोग हताहत हुए हैं तथा 600 बिलियन डॉलर से अधिक की आर्थिक हानि हुई है, जो कल्पना से परे है.'

पीएम शहबाज को लगता है कि आंकड़ों के साथ बड़ी-बड़ी बातें करने से तथ्य को नकारा जा सकता है. जबकि पूरी दुनिया जानती है कि आतंक को पाकिस्तान ही पनाह देता है और अपने दुश्मन देशों को लिए इसका इस्तेमाल करता है.

अगला लेख