जिसका अंदेशा था, वही हुआ... पाकिस्तान ने भारत के साथ जारी तनाव के बीच बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण, कितनी है रेंज ?
पाकिस्तान ने 450 किमी रेंज वाली अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण 'Exercise INDUS' के तहत सोनमियानी रेंज में किया गया, जिसमें टॉप मिलिट्री अफसर मौजूद थे. भारत ने इसे 'खतरनाक उकसावा' बताते हुए सतर्कता बढ़ा दी है. पाकिस्तान ने LoC पर गोलीबारी और नौसेना व एयरफोर्स की गतिविधियां भी तेज कर दी हैं. वहीं, भारत ने 'आक्रमण' सैन्य अभ्यास और एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट लैंडिंग कर ताकत का प्रदर्शन किया है.

Pakistan ballistic missile test 2025, Abdali Weapon System: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है. यह मिसाइल 'अब्दाली वेपन सिस्टम' के नाम से जानी जाती है. इसका परीक्षण ‘Exercise INDUS’ नामक सैन्य अभ्यास के दौरान किया गया.
यह परीक्षण कराची के पास सोनमियानी रेंज में हुआ. माना जा रहा है कि यह आर्मी स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड (ASFC) के अंतर्गत एक ऑपरेशनल यूजर ट्रायल था. यह कमांड पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से लैस मिसाइल कार्यक्रम की निगरानी करता है. इस लॉन्च के दौरान सेना के शीर्ष अधिकारी, लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद शाहबाज खान और मेजर जनरल शहेरयार परवेज़ बट भी मौजूद थे.
खुफिया एजेंसियों को पहले से था अंदेशा
भारत की खुफिया एजेंसियों को पहले से अंदेशा था कि पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण कर सकता है. सरकारी सूत्रों ने ANI को बताया था कि यदि पाकिस्तान ऐसा करता है तो यह 'उकसावे की खतरनाक कार्रवाई' मानी जाएगी. पुलवामा जैसे आतंकवादी हमले के बाद भारत ने कड़े कूटनीतिक और सैन्य कदम उठाए हैं, जिसके चलते पाकिस्तान लगातार NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर रहा था, लेकिन अब जाकर उसने मिसाइल परीक्षण किया है.
भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान
पाकिस्तान, भारतीय जवाबी कार्रवाई से घबरा कर अब अपनी नौसेना की गतिविधियां भी बढ़ा रहा है और सीमाओं पर संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है. साथ ही, पाकिस्तान एयरफोर्स एक साथ तीन बड़े अभ्यास कर रही है, जिसमें F-16, J-10 और JF-17 जैसे लड़ाकू विमान शामिल हैं. उसने वायु रक्षा और तोपखाना यूनिट्स को भी अग्रिम मोर्चों पर तैनात किया है.
भारत ने भी सैन्य ताकत का किया प्रदर्शन
इसके जवाब में भारत ने भी अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को 'पूर्ण अभियानिक स्वतंत्रता' दी है ताकि वह आतंकवादी हमले का माकूल जवाब दे सके. हाल ही में ‘आक्रमण’ नामक एक बड़े सैन्य अभ्यास में राफेल और अन्य अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया. भारतीय नौसेना ने भी अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया. शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर 'लैंड एंड गो' ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जो भारतीय सैन्य क्षमता का अनोखा प्रदर्शन था.