Begin typing your search...

लंच पीरियड में टीचर ने किया स्टूडेंट के साथ सेक्स, इंस्टाग्राम पर कोड वर्ड में होती थी बातें, ऐसे हुआ खुलासा

सोचिए क्या हो जब टीचर ही बच्चों के साथ गलत बर्ताव करने लगे? ऐसा ही कुछ आरेंच काउंटी में हुआ है, जहां एक शिक्षिका ने लंच पीरियड में सेक्स किया. इतना ही नहीं, दोनों की इंस्टाग्राम पर बातें होती थी और उन्होंने आई लव यू से लेकर किस तक के लिए कोड वर्ड रखे थे.

लंच पीरियड में टीचर ने किया स्टूडेंट के साथ सेक्स, इंस्टाग्राम पर कोड वर्ड में होती थी बातें, ऐसे हुआ खुलासा
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Jun 2025 7:17 PM IST

ऑरलैंडो, फ्लोरिडा के एक मिडिल स्कूल से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. कॉर्नर लेक मिडिल स्कूल की एक फीमेल टीचर पर एक छात्र के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. 32 साल की सारा जैकस स्कूल में गणित पढ़ाती थी, जिसे अब ऑरेंज काउंटी शेरिफ ऑफिस ने गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि उन्होंने दिसंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक एक छात्र के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, लंच पीरियड के दौरान एक बार दोनों ने सेक्स किया था.

फर्ज़ी अकाउंट और कोडवर्ड का इस्तेमाल

जांच में यह भी पता चला कि सारा ने छात्र से इंस्टाग्राम और एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म 'कैनवास' के जरिए भी बात की थी. दोनों ने अपनी बातचीत को छुपाने के लिए कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया. उदाहरण के लिए 115 का मतलब आई मिस यू, 520 का मतलब आई लव यू और हाई फाइव का मतलब किस था.

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सारा और छात्र के बीच पहले टेक्स्ट मैसेज पर बात होती थी. जब छात्र के माता-पिता को शक हुआ, तो दोनों ने इंस्टाग्राम पर बात करना शुरू कर दिया. सारा ने छात्र को अपने सारे मैसेज डिलीट करने को कहा, ताकि किसी को पता न चले.

स्कूल ने कही ये बात

स्कूल के प्रिंसिपल, पॉल ब्राउनिंग ने सभी पैरेंट्स को एक मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने कहा 'हमारे एक कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस और स्कूल प्रशासन जांच कर रहा है. जब तक जांच पूरी नहीं होती, वह टीचर स्कूल नहीं आएगी. अगर आपके कोई सवाल हैं, तो मुझसे संपर्क करें.'

गिरफ्तारी के बाद क्या हुआ?

जब सारा जैकस को जमानत पर रिहा किया गया, तो न्यूज़ 6 का रिपोर्टर माइक वैलेंटे जेल के बाहर मौजूद था. उसने जब सारा से सवाल किए, तो उसने सिर पर शर्ट लपेट ली और चुपचाप गाड़ी की तरफ़ चली गई. उसने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

crimeवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख