कौन है पूर्व पाक पुलिस SI नासिर ढिल्लो, जिसका जसबीर सिंह ने लिया नाम, भारतीय यूट्यूबर्स को ISI से जोड़ता था
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में जासूसी के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इस मामले में गिरफ्तारियां भी की जा चुकी है. इसी कड़ी में दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने यूट्यूबर जसबीर सिंह को हिरासत में लिया, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक है.

पंजाब के रूपनगर जिले का रहने वाला जसबीर सिंह, जिसे लोग यूट्यूब पर ‘जान महल’ के नाम से जानते थे. असल में एक गहरे और खतरनाक जाल का हिस्सा था. एक साधारण दिखने वाला यूटूबर, जो अपने वीडियो और कंटेंट के जरिए दर्शकों का दिल जीतता था. दरअसल पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा था.
जब पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जसबीर को गिरफ्तार किया, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि इसके पीछे कितना बड़ा नेटवर्क छिपा है. पूछताछ में जसबीर ने खुद माना कि वह पाकिस्तान में ISI के अधिकारियों से मिल चुका है और इसका सारा रास्ता एक नाम पर आकर नासिर ढिल्लो पर टिकता है.
कौन है नासिर ढिल्लो?
नासिर ढिल्लो, जो पहले पाकिस्तान पुलिस में सब इंस्पेक्टर था, अब खुद को पाकिस्तानी यूटूबर बताता है. लेकिन असल में, वह एक बड़ा जासूसी रैकेट चला रहा है, जिसमें भारतीय यूटूबर्स को फंसाकर उनसे खुफिया जानकारी हासिल की जाती है. जसबीर ने बताया कि उसे लाहौर में ISI अधिकारियों से नासिर ढिल्लो ने ही मिलवाया था. यही नहीं, हरियाणा की यूटूबर ज्योति मल्होत्रा भी इस जाल में फंसी थी। दोनों ने लाहौर में 10 दिन एक साथ गुजारे.
दानिश और हाई कमीशन से कनेक्शन
नासिर ढिल्लो पाकिस्तान आने वाले भारतीय यूटूबर्स को दानिश नामक एक व्यक्ति से मिलवाता था. दानिश, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करता है और वहीं से यूटूबर्स को जासूसी के टास्क दिए जाते थे. जसबीर ने भी पाकिस्तान जाकर दानिश से मुलाकात की थी और पाकिस्तान नेशनल डे के कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जो कि पाकिस्तानी एंबेसी दिल्ली में आयोजित हुआ था.
जसबीर के मोबाइल से मिले पाक नंबर
जसबीर के मोबाइल से पाकिस्तान के कई संदिग्ध नंबर बरामद हुए हैं. वह अब तक तीन बार पाकिस्तान यात्रा कर चुका है और ISI के अधिकारी शाकिर के भी संपर्क में था. पंजाब पुलिस को शक है कि पाकिस्तान पुलिस के कई पूर्व अफसर नासिर की तरह इस जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हैं जो भारतीय यूटूबर्स को टारगेट कर रहे हैं.