Begin typing your search...

'मुझिब' फिल्म में शेख हसीना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री Nusraat Faria ढाका एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

बांग्लादेश की चर्चित अभिनेत्री नुसरत फरिया को रविवार सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया. वे थाईलैंड की यात्रा पर जा रही थीं, तभी इमिग्रेशन जांच के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया.

मुझिब फिल्म में शेख हसीना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री Nusraat Faria ढाका एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 May 2025 4:34 PM IST

बांग्लादेश की चर्चित अभिनेत्री नुसरत फरिया को रविवार सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया. वे थाईलैंड की यात्रा पर जा रही थीं, तभी इमिग्रेशन जांच के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया. 31 वर्षीय फरिया को उस समय चर्चा मिली थी जब उन्होंने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान पर बनी बायोपिक 'मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में प्रधानमंत्री शेख हसीना का किरदार निभाया था.

प्रोथोम आलो नामक अखबार के मुताबिक, अभिनेत्री पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, जो पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री हसीना के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान दर्ज किया गया था. ढाका एयरपोर्ट के इमिग्रेशन यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फरिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पहले से ही जारी था, और हवाई अड्डे पर स्कैनिंग के दौरान उनका नाम सिस्टम में आने पर उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया.

फिलहाल पुलिस ने फरिया को पूछताछ के लिए लिया है और उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है. मामले को लेकर अभी तक अभिनेत्री या उनके वकीलों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि नुसरत फरिया का नाम सरकारी फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ा रहा है और अब उन्हें सरकार विरोधी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.

अगला लेख