Begin typing your search...

ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ बहस पर जेलेस्की ने जताया अफसोस, बोले-' अब सब ठीक करने का....

ज़ेलेंस्की की यह टिप्पणी व्हाइट हाउस द्वारा यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता रोकने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आई. उन्होंने कहा कि उनका देश जल्द से जल्द वार्ता के लिए तैयार है. इसके अलावा, ज़ेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ हुई झड़प को "अफसोसजनक" करार दिया और कहा, 'अब समय आ गया है कि हम चीजों को सुधारें.'

ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ बहस पर जेलेस्की ने जताया अफसोस, बोले- अब सब ठीक करने का....
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 March 2025 12:54 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि वह शांति बहाल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 'मजबूत नेतृत्व' के तहत काम करने के लिए तैयार हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन रूस के साथ युद्ध में फंसा हुआ है.

ज़ेलेंस्की की यह टिप्पणी व्हाइट हाउस द्वारा यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता रोकने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आई. उन्होंने कहा कि उनका देश जल्द से जल्द वार्ता के लिए तैयार है. इसके अलावा, ज़ेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ हुई झड़प को "अफसोसजनक" करार दिया और कहा, 'अब समय आ गया है कि हम चीजों को सुधारें.'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पिछले शुक्रवार को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस पर खेद जताया. उन्होंने कहा, 'वाशिंगटन में हमारी बैठक वैसी नहीं हुई, जैसी होनी चाहिए थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अब चीजों को सही करने का समय है. हम भविष्य में रचनात्मक सहयोग और संवाद की उम्मीद करते हैं.'

ज़ेलेंस्की ने युद्ध को समाप्त करने के लिए तेजी से काम करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि पहले चरण में कैदियों की रिहाई और "आकाश में युद्धविराम" जैसे कदम उठाए जा सकते हैं, जिसमें मिसाइलों, लंबी दूरी के ड्रोन और नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने की सहमति शामिल हो. इसके अलावा, समुद्र में युद्धविराम भी तत्काल लागू किया जा सकता है, बशर्ते रूस भी ऐसा करे. उन्होंने जोर देकर कहा कि यूक्रेन एक मजबूत अंतिम समझौते के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.

इस बीच, ट्रंप ने यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता रोक दी. यह फैसला व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की के साथ तनावपूर्ण बैठक के कुछ ही दिनों बाद लिया गया, जहां ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़ेलेंस्की को 180 अरब डॉलर से अधिक की अमेरिकी सहायता के प्रति कृतज्ञता न दिखाने पर फटकार लगाई थी. जब ज़ेलेंस्की ने ट्रंप की रूस की ओर झुकाव वाली नीति पर सवाल उठाया, तो उन्हें ओवल ऑफिस छोड़ने के लिए कह दिया गया.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख