Begin typing your search...
कोरियाई ड्रामा देखने पर मौत! उत्तर कोरिया में जनता की दर्द भरी जिंदगी, UN की नई रिपोर्ट में डरा देने वाले खुलासे
North Korea: संयुक्त राष्ट्र की नई मानवाधिकार रिपोर्ट उत्तर कोरिया को लेकर कई डरा देने वाले खुलासे किए. रिपोर्ट में कहा गया कि 2025 में यह देश पहले से ज्यादा दुनिया से कटा हुआ नजर आता है. यहां के लोगों को जीवन अत्याचार और रोने-धोने पर बीत रहा है. सख्त नीतियों पर रहा तो वहां की जनता को और भी ज्यादा दर्द में जिंदगी काटेगी.

( Image Source:
@warsurveillance )
North Korea: नॉर्थ कोरिया को अपने सख्त नियमों के लिए जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यह एक ऐसा देश है जहां पत्ता भी प्रशासन की मर्जी पर उड़ता है. पार्क में घूमने से लेकर ड्रेस तक नियम बनाए गए हैं. अब संयुक्त राष्ट्र की नई मानवाधिकार रिपोर्ट में उत्तर कोरिया से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
उत्तर कोरिया में दक्षिण कोरियाई ड्रामा देखने पर सजा ए-मौत का प्रावधान हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2014 के बाद वहां पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. खासकर राष्ट्रपति किम जोंग-उन की नीतियों से जनता परेशान हैं.
UN की रिपोर्ट में कई खुलासे
- रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर कोरिया में पिछले 10 सालों में मानवाधिकारों की हालत में कोई सुधान नहीं हुआ बल्कि पहले से बदतर हो गए हैं.
- नागरिकों की हर मूवमेंट पर नजर रखी जाती है. वहां पर अभिव्यक्ति की आजादी बिल्कुल भी नहीं है. अत्याचार चरम पर हैं. बाकी किसी देश में जनता के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता है.
- रिपोर्ट में कहा गया कि 2025 में यह देश पहले से ज्यादा दुनिया से कटा हुआ नजर आता है. यहां के लोगों को जीवन अत्याचार और रोने-धोने पर बीत रहा है.
- सरकार ने लोगों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर-रखाव, उनकी बातों पर पाबंदी और सूचना पहुंचने के लिए सख्त नियम लागू कर दिए हैं.
- रिपोर्ट को लेकर UN मानवाधिकार के प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा, हमने जो देखा है, वह एक खोया हुआ दशक है और मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है.
- उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया अपनी सख्त नीतियों पर रहा तो वहां की जनता को और भी ज्यादा दर्द में जिंदगी काटेगी.
- यह भी पता चला कि उत्तर कोरिया में खाद्य संकट बढ़ता जा रहा है. लोगों को पर्याप्त खाना, दवाइयां, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं हैं.
- साल 2020 के बाद से विदेशी टीवी शो और दक्षिण कोरियाई ड्रामा देखने के मामले में ज्यादा फांसी की सजा दी गई है. इनमें सार्वजनिक रूप से फांसी देने के मामले में शामिल हैं.
- कोविड-19 के बाद राजनीति और सामान्य दोनों तरह के अपराध के मामलों में फांसी पर लटकाने के मामले बढ़े हैं.
- रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चों से जबरन मजदूरी कराई जा रही है. उन्हें कोयला और फैक्ट्री में खतरों काम करवाया जाता है. इनमें ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे होते हैं.