अमेरिका को कोई नहीं ठगेगा... ट्रंप ने विदेशी कारों पर लगाया 25% टैक्स, भारत पर पड़ेगा असर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका में बेची जाने वाली विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा. यह नियम 2 अप्रैल से लागू होगा, जिससे कारों की कीमतें बढ़ सकती हैं. इस फैसले का उद्देश्य घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना है, लेकिन इससे वैश्विक व्यापार तनाव भी बढ़ सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है. अब अमेरिका में बाहर से आने वाली सभी विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगेगा. यानी जो कार अमेरिका में बनी नहीं है, उस पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी देनी होगी. ट्रंप ने ये भी साफ कर दिया है कि ये नियम स्थायी रहेगा. लेकिन अगर कोई कंपनी अमेरिका में ही कार बनाएगी, तो उसे इस टैरिफ से छूट मिलेगी.
नया इंपोर्ट ड्यूटी नियम 2 अप्रैल से लागू होगा और 3 अप्रैल से इसकी वसूली शुरू कर दी जाएगी. अमेरिका में बिकने वाली लगभग आधी कारें इस नए टैक्स से प्रभावित होंगी, जिनमें वे गाड़ियां भी शामिल हैं जो विदेशी फैक्ट्रियों में बनती हैं लेकिन अमेरिकी ब्रांड की होती हैं. इसका मकसद यही है कि कार कंपनियां अमेरिका के अंदर अपनी फैक्ट्री लगाएं और लोकल मैन्युफैक्चरिंग बढ़े.
महंगी होंगी कारें?
ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस टैरिफ से कारों की कीमत बढ़ सकती है. 'ऑटोस ड्राइव अमेरिका' जैसे इंटरनेशनल कार मैन्युफैक्चरर्स के ग्रुप ने चिंता जताई कि इससे कार बनाना महंगा हो जाएगा, जिससे ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है और कार खरीदने के ऑप्शन भी कम हो सकते हैं. इसके अलावा, यह फैसला अमेरिका और यूरोप, जापान, साउथ कोरिया जैसे देशों के बीच ट्रेड वॉर को बढ़ा सकता है, क्योंकि ये देश अमेरिका को बड़ी संख्या में गाड़ियां निर्यात करते हैं.
महंगाई और नौकरी पर असर पड़ेगा?
इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि इस नए नियम से गाड़ियों की कीमत हजारों डॉलर तक बढ़ सकती है, जिससे पहले से महंगाई झेल रहे ग्राहकों पर और ज्यादा बोझ पड़ेगा. साथ ही, इससे ऑटो इंडस्ट्री में नौकरियों पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि कार बनाने की लागत बढ़ने से कंपनियां कम कर्मचारियों को नौकरी पर रखेंगी.
'ये अमेरिका के लिए फायदेमंद': ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप इस फैसले को अमेरिका के हित में बता रहे हैं. उन्होंने कहा, "अगर आपकी फैक्ट्री अमेरिका में है, तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है." ट्रंप चाहते हैं कि बड़ी ऑटो कंपनियां अमेरिका में ही मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाएं, जिससे लोकल वर्कर्स को ज्यादा नौकरियां मिलें और देश की अर्थव्यवस्था को फायदा हो.
भारत पर भी पड़ेगा असर?
इससे पहले ट्रंप ने भारत के ऑटो इंपोर्ट टैक्स पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, "भारत हमसे 100% से ज्यादा टैक्स वसूलता है. अब अमेरिका भी बराबर जवाब देगा." ट्रंप ने घोषणा की कि 2 अप्रैल से अमेरिका भी 'Reciprocal Tax' लागू करेगा, यानी जो देश अमेरिका पर ज्यादा टैक्स लगाएगा, अमेरिका भी उस पर उतना ही टैक्स लगाएगा.