Begin typing your search...

आखिर क्यों इस शख्स ने कहा- भारत से बेहतर पाकिस्तान, अब किसके समर्थन में सोशल मीडिया यूजर्स?

भारत की 'अतिथि देवो भव:' परंपरा पर कनाडाई यात्री नोलन सौमुरे की टिप्पणी ने बहस छेड़ दी है. उन्होंने पाकिस्तान को भारत से बेहतर मेहमाननवाज़ बताया, जहाँ लोग यात्रियों को निःस्वार्थ आतिथ्य देते हैं. उनका कहना है कि भारत में मेहमाननवाज़ी व्यावसायिक हो गई है. इस बयान ने पर्यटन और आतिथ्य को लेकर गंभीर चर्चा को जन्म दिया है.

आखिर क्यों इस शख्स ने कहा- भारत से बेहतर पाकिस्तान, अब किसके समर्थन में सोशल मीडिया यूजर्स?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 26 March 2025 10:48 PM

भारत की 'अतिथि देवो भव:' परंपरा पर कनाडाई यात्री नोलन सौमुरे की टिप्पणी ने बहस छेड़ दी है। उन्होंने पाकिस्तान को भारत से बेहतर मेहमाननवाज़ बताया, जहाँ लोग यात्रियों को निःस्वार्थ आतिथ्य देते हैं। उनका कहना है कि भारत में मेहमाननवाज़ी व्यावसायिक हो गई है। इस बयान ने पर्यटन और आतिथ्य को लेकर गंभीर चर्चा को जन्म दिया है।

उनकी इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. सौमुरे ने आगे बताया कि भारत में मेहमाननवाज़ी व्यापारिक लगती है, जहां स्थानीय लोग पर्यटकों को ग्राहक के रूप में देखते हैं. इसके विपरीत, उन्होंने पाकिस्तान को अधिक स्वागतपूर्ण बताया, जहां लोग यात्रियों को भोजन पर आमंत्रित करते हैं और उन्हें अपने घर पर ठहरने तक का प्रस्ताव देते हैं.

यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोगों का मानना है कि भारत का तेज़ी से बढ़ता पर्यटन उद्योग इसकी मेहमाननवाज़ी को अधिक व्यावसायिक बना रहा है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि विदेशी यात्रियों को विशेष व्यवहार की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. यह बहस इस ओर इशारा करती है कि पर्यटन और मेहमाननवाज़ी का स्वरूप समय के साथ बदल रहा है. चाहे लोग सौमुरे की राय से सहमत हों या नहीं, उनकी टिप्पणी ने निश्चित रूप से एक गंभीर चर्चा को जन्म दिया है.

'पाकिस्तान में ज्यादा अच्छी मेहमाननवाजी'

इंस्टाग्राम यूजर @officialnamour के साथ एक संक्षिप्त इंटरव्यू में, जब सोमर से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान में किस देश की मेहमाननवाजी बेहतर है, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, 'पाकिस्तान, जाहिर है.' उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

'चलता-फिरता एटीएम बनाम सच्ची मेहमाननवाजी'

अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए, सोमर ने कहा कि भारत में मेहमाननवाजी अधिक व्यावसायिक हो गई है, जहां स्थानीय लोग विदेशी यात्रियों को "ग्राहक" के रूप में देखते हैं. वहीं, पाकिस्तान में उन्हें अधिक गर्मजोशी मिली, जहां लोग खुद आमंत्रित कर भोजन कराते हैं और अपने घरों में ठहरने की पेशकश करते हैं. भारत में लोग आपको चलते-फिरते एटीएम की तरह ट्रीट करते हैं, सोमर ने कहा. 'वहीं, पाकिस्तान में लोग आपको अपने घर बुलाते हैं, खिलाते हैं और यहां तक कि रातभर रुकने के लिए भी कहते हैं.

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

जिसके बाद यह वीडियो काफी चर्चा में आ गया है वहीं वायरल वीडीयो के व्यूज और लाइक की बात करें तो 4.4 मिलियन से अधिक लोगों तक देखा जा चुका है. वीडियो काफी सुर्खियों में है. अब आइए इस वीडियो में जानते हैं कि कौन किसके समर्थन में हैं तो वहीं यूजर्स का क्या कहना है.

किसके समर्थन में सोशल मीडिया यूजर्स?

एक अफ्रीकी व्यक्ति, जो दुबई में रहता है, ने लिखा, 'पाकिस्तानी भारतीयों से ज्यादा दोस्ताना व्यवहार करते हैं. पाकिस्तान में आपको दोस्त की तरह ट्रीट किया जाता है, जबकि भारत में आप एक अजनबी की तरह महसूस करते हैं. वहीं, एक भारतीय यूजर ने टिप्पणी की. 'मैं सहमत हूं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसके पीछे संभावित कारण भी बताए. एक व्यक्ति ने लिखा, 'भारत में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, जिससे पर्यटन एक व्यवसाय बन चुका है। वहीं, पाकिस्तान में बहुत कम विदेशी आते हैं, इसलिए वे हर पर्यटक को खास महसूस कराते हैं.

अगला लेख