Begin typing your search...

इस गाय की कीमत के आगे लग्‍जरी घर और कार कुछ भी नहीं, दाम सुन नहीं होगा यकीन

Nellore Cow: ब्राजील में 'वियाटिना-19' नामक एक नेलोर गाय को करीब 33 करोड़ में बेका गया. यह अब तक की सबसे महंगी नेलोर नस्ल की गाय बन गई है. गाय का वजन 1,101 किलोग्राम है, जो औसत गाय से दोगुना है. ये न केवल सबसे महंगी गाय है, बल्कि इसे असाधारण रूप से सुंदर भी माना जाता है.

इस गाय की कीमत के आगे लग्‍जरी घर और कार कुछ भी नहीं, दाम सुन नहीं होगा यकीन
X
( Image Source:  @interesting_aIl )

Brazil News: दुनिया भर में गाय की अलग-अलग नस्लें पाई जाती हैं. हर किसी की खासियत अलग-अलग होती है. भारत में भी पशुपालन करने वाले किसान गाय पालते हैं और उनसे मिलने वाले दूध को बाजारों में बेच देते हैं. गांव में गाय को खरीद और बेचा भी जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई गाय करोड़ों में बिक सकती है,जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी लिस्ट हो. ऐसा ही मामला ब्राजील से सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में 'वियाटिना-19' नामक एक नेलोर गाय को करीब 33 करोड़ में बेचा गया. इस खबर को सुनकर सभी हैरान हैं लोगों के लिए विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि एक गाय की कीमत करोड़ों में कैसे? यह गाय खास नस्ल की है जिसके कई फायदे होते हैं. कई नस्लों को दुनिया भर में लाखों में बेचा जाता है.

करोड़ों में क्यों बिकी गाय?

दुनिया भर में कुछ भारत की ब्राह्मण गाय और जापान की वाग्यू दो बेहतरीन उदाहरण हैं. अच्छी नस्लों के लिए इनती लाखों में कीमत है. गर्मी में भी ये गायें आसानी से जीवित रह सकती हैं और उनकी नस्ल को बेहद शुद्ध माना जाता है. यही वजह है कि दुनिया भर में इनकी मांग बनी हुई है. बता दें कि गायों का इस्तेमाल सिर्फ दूध उत्पादन के लिए ही नहीं बल्कि कुछ खास नस्लों को उनके असाधारण गुणों के लिए बहुत महत्व दिया जाता है.

क्यों खास है वियाटिना-19 गाय?

ब्राजील के मिनास गेरैस में 'वियाटिना-19' नाम की इस गाय ने इतिहास रच दिया है. यह अब तक की सबसे महंगी नेलोर नस्ल की गाय बन गई है. गाय का वजन 1,101 किलोग्राम है, जो औसत गाय से दोगुना है. यह गाय न केवल अपनी भारी कीमत के लिए मशहूर है, बल्कि इसकी खास काया भी इसे दुनिया की सबसे अनोखी गायों में से एक बनाती है. ये न केवल सबसे महंगी गाय है, बल्कि इसे असाधारण रूप से सुंदर भी माना जाता है.

गिनीजबुक में नाम दर्ज

वियाटिना-19 गाय का 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में अपना स्थान रिकॉर्ड है. यह 'चैंपियंस ऑफ द वर्ल्ड' प्रतियोगिता में 'मिस साउथ अमेरिका' का खिताब भी जीत चुकी है. इसकी सफेद, चमकदार, लचीली त्वचा और उभरा हुआ कूबड़ इसे और भी खास बनाता है. इन खूबियों की वजह से यह गर्म इलाकों में ज्यादा आसानी से रह सकती है और मजबूत बनी रहती है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख