Begin typing your search...

म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से 150 लोगों की मौत, बैंकॉक की सड़कों पर इधर-उधर भागते नजर आए लोग; अब तक क्या-क्या हुआ?

म्यांमार और थाइलैंड में 28 मार्च (शुक्रवार) को आए शक्तिशाली भूकंप ने भीषण तबाही मचाई. इमारतें, पुल और बांध नष्ट हो गए. कुल 150 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है. भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. म्यांमार की सैन्य सरकार ने 6 क्षेत्रों में इमरजेंसी का एलान किया है. वहीं, बैंकॉक की सड़कों पर लोग इधर-उधर भागते नजर आए. आइए, जानते हैं कि अब तक क्या-क्या हुआ...

म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से 150 लोगों की मौत, बैंकॉक की सड़कों पर इधर-उधर भागते नजर आए लोग; अब तक क्या-क्या हुआ?
X
( Image Source:  X )

Myanmar Thailand Earthquake Updates : म्यांमार और थाईलैंड में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. म्यांमार में सेना ने इंटरनेट पर बैन लगा दिया. वहीं, बैंकॉक में एक इमारत के गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई.

भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट था. इसके झटके यांगून और बैंकॉक तक महसूस किए गए. म्यांमार की सैन्य सरकार ने राजधानी नेपीता और मांडले सहित छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है. रेड क्रॉस ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण राहत कार्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

म्यांमार-थाईलैंड भूकंप के अपडेट्स

  1. भूकंप शुक्रवार की दोपहर आया. इसकी तीव्रता 7.7 थी. इसने म्यांमार और थाइलैंड में जमकर तबाही मचाई. भूकंप का केंद्र मांडले शहर के निकट था. पहले भूकंप के बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप गया.
  2. म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है. विभिन्न संगठनों से उसे मदद मिल रही है. हालांकि, म्यांमार में चल रहे गृहयुद्ध के कारण राहत कार्यों में अतिरिक्त कठिनाइयां आ रही हैं.
  3. भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. स्थानीय प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां मिलकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जा सके.
  4. बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत से एक विशाल क्रेन नीचे गिर गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. भूकंप के दौरान उत्तरी बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत के गिरने से धूल और मलबे का बादल छा गया, जिससे घबराए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.
  5. म्यांमार की सैन्य सरकार ने छह क्षेत्रों में इमजरेंसी लगाने की घोषणा की है. मलबे में दबे लोगों को निकालने के काम में मुश्किलें आ रही हैं. वहीं, बैंकॉक में लोगों को अपनी-अपनी इमारतों से बाहर निकलने को कहा गया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख